• Tue. Mar 21st, 2023

LPG Price : महंगाई से राहत! एलपीजी सिलेंडर हुआ 115 रुपए सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट्स… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Nov 1, 2022

आज से साल का 11वां महीना शुरू हो चुका है. नवंबर के महीने की शुरुआत के साथ ही लोगों को महंगाई से राहत मिली है. एलपीजी सिलेंडर के प्राइस में बड़ी कटौती की गई है. अब गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है, लेकिन आपको बता दें कि यह कटौती कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में की गई है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस की बात करें तो यह अपने पुराने रेट पर बना हुआ है.

देशभर में 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस में 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में कटौती के बाद से ही चारों महानगरों में गैस के प्राइस में बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं दिल्ली, कोलकता, चेन्नई और मुंबई में एलपीजी सिलेंडर कितनी प्राइस में मिल रहा है.  

कमर्शियल सिलेंडर के नई प्राइस- (19 किलो)

दिल्ली में 115.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1859.5  रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा.

कोलकाता में 113 रुपये की कटौती के बाद यह 1846 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में मिलेगा.

मुंबई में 115.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा.

चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1893 रुपये की जगह यह 2009.50 रुपये में मिलेगा.

घरेलू गैस सिलेंडर का प्राइस- (14.2 किलो)

दिल्ली- 1053 रुपये

कोलकता- 1079 रुपये

मुंबई- 1052.5 रुपये

चेन्नई- 1068.5 रुपये

हर महीने के शुरुआत में जारी करती है प्राइस
आपको बता दें कि देश की सरकार तेल कंपनियां हर महीने के शुरुआत में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के प्राइस में बदलाव करती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कई महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसके जरिए आम लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत देने की कोशिश की है. इसके साथ ही कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में लगातार कमी की जा रही है. इसके द्वारा होटल, खाने पीने की दुकानों में खाना बनाने के कॉस्ट में कमी आएगी, जिससे मार्केट में मिलने वाला खाना सस्ता हो जाएगा. 

Related Post

छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने विशेष पहल : CM बघेल आज मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का करेंगे शुभारंभ, पांच सालों में 15 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
VIDEO SEX की चाहत में चपतः लड़की से दोस्ती के लालच में फंसा 70 साल का बुजुर्ग, वीडियो कॉल में हुआ कांड, लगा 11 लाख का चूना, ये है पूरा मामला… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
किसानो का 1 लाख तक कर्ज माफ़, देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed