LPG Price 6 June 2023 : 1 मई को रसोई एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है. आज दिल्ली से कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई के लिए रसोई गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) 171.50 रुपये सस्ता हो गया है. नई दरों को आज ही अपडेट किया गया है। रसोई गैस सिलिंडर के दाम में कमी सिर्फ कमर्शियल सिलिंडर में ही हुई है। आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये ( LPG Cylinder Price ) , कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा. वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई LPG गैस सिलेंडर की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है !
LPG Price 6 June 2023
अभी एक अप्रैल 2023 को व्यावसायिक एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर के दाम करीब 92 रुपये सस्ते हुए थे. हालांकि इससे पहले एक मार्च को वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) के दाम में एक झटके में 350 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी. साल भर कमर्शियल सिलेंडर के रेट बढ़ते-घटते रहे। दिल्ली में एक मई 2022 को 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2355.50 रुपए ( LPG Cylinder Price ) में मिल रहा था। आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपए हो गई है। यानी पिछले एक साल में सिर्फ दिल्ली में ही इस LPG की कीमतों में 499 रुपये की राहत मिली है।
1 मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर रेट : Liquefied Petroleum Gas Price
- दिल्ली 1103
- कोलकाता 1129
- मुंबई 1112.5
- चेन्नई 1118.5
- पटना 1201
- लेह 1340
- श्रीनगर 1219
- आइजोल 1255
- अंडमान 1179
- अहमदाबाद 1110
- भोपाल 1118.5
- जयपुर 1116.5
- बैंगलोर 1115.5
- कन्या कुमारी 1187 ( LPG Cylinder Price )
- रांची 1160.5
- शिमला 1147.5
- डिब्रूगढ़ 1145
- लखनऊ 1140.5
- उदयपुर 1132.5
- इंदौर 1131
- आगरा 1115.5
- चंडीगढ़ 1112.5
- देहरादून 1122
- विशाखापत्तनम 1111
- स्रोत: आईओसी
Liquefied Petroleum Gas की कीमत ( LPG Price 6 June 2023 )
एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं। आज मजदूर दिवस यानी 1 मई से रसोई LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है ! दिल्ली से लेकर बिहार और यूपी समेत कई शहरों में रसोई गैस के दाम ( LPG Gas Cylinder ) कम हुए हैं ! दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की है। कंपनी ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 171.50 रुपये ( LPG Cylinder Price ) की कटौती की है। देश की राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो का गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिलेगा !
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 1980 रुपये की जगह 1808.50 रुपये में मिलेगा. वहीं, कोलकाता में आप इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपये में खरीद सकेंगे ( LPG Gas Cylinder ) । इसी तरह चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर 2021.50 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 2192.50 रुपये ( LPG Cylinder Price ) थी।
LPG Cylinder Price : अप्रैल के महीने में भी दाम कम किए गए थे
अप्रैल महीने में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में भी गिरावट आई थी। 1 अप्रैल को इसकी कीमत में 92 रुपये ( LPG Cylinder Price ) की कटौती की गई थी। हालांकि इससे पहले 1 मार्च 2023 को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी । वहीं, एक साल पहले एक मई 2022 को दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) की कीमत 2355.50 रुपये पर पहुंच गई थी ! अब एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) की कीमत घटकर 1856.50 रुपए हो गई है। इसका मतलब दिल्ली में 499 रुपये की कटौती हुई है।
Liquefied Petroleum Gas घरेलू गैस सिलेंडर
वहीं, घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये ( LPG Cylinder Price ) है । जबकि मुंबई में यह 1112.5 रुपये है। घरेलू गैस सिलेंडर कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये में मिल रहा है. बता दें कि एक मार्च से घरेलू रसोई गैस ( LPG Gas Cylinder ) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उस समयएलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) कीमत में 50 रुपये की कमी की गई थी।
Employee Pension Scheme Good News : पेंशनहोल्डर्स के लिए गुड न्यूज , EPFO ने जारी किया आदेश