LIC’s New Jeevan Mangal Scheme : यह एक LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) की छोटी बीमा योजना है ! यहां निवेशकों को मैच्योरिटी के साथ डेथ बेनिफिट भी मिलता है ! इस एलआईसी की नई जीवन मंगल पॉलिसी ( LIC New Jeevan Mangal Policy ) के तहत नियमित प्रीमियम योजना लेकर बीमाधारक की अचानक मृत्यु होने पर परिवार को भुगतान किए गए ! प्रीमियम का 7 गुना या 105% तक की राशि मिलती है !
LIC’s New Jeevan Mangal Scheme
बीमा पॉलिसी लेने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एलआईसी में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है ! LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) पॉलिसी में सुरक्षित निवेश के साथ-साथ बेहतर रिटर्न भी मिलता है ! एलआईसी की पॉलिसी न्यू जीवन मंगल पॉलिसी ( LIC New Jeevan Mangal Policy ) एक ऐसी योजना है ! जिसके तहत निवेशक एकमुश्त या किश्तों में प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं ! इस योजना के तहत, निवेशकों को अंतर्निहित आकस्मिक लाभ के साथ परिपक्वता पर प्रीमियम वापस मिलता है ! यहां दुर्घटना की स्थिति में डबल रिस्क कवर दिया जाता है !
पॉलिसी के लिए आयु सीमा क्या है
एलआईसी की नई जीवन मंगल पॉलिसी ( LIC New Jeevan Mangal Policy ) में निवेश करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष है ! यह पॉलिसी 65 साल की उम्र में मैच्योर होती है ! साथ ही यहां LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) पॉलिसीधारक को कम से कम 10 हजार रुपये और अधिकतम 50 हजार रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है ! अगर आप रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी चुनते है ! तो आपको 10 साल के लिए 20 हजार सम एश्योर्ड पॉलिसी लेने के लिए 1,191 रुपये का सालाना प्रीमियम देना होगा !
पॉलिसी पर कितना कवर : LIC’s New Jeevan Mangal Scheme
एलआईसी की नई जीवन मंगल पॉलिसी ( LIC New Jeevan Mangal Policy ) में नियमित प्रीमियम पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में, उसके परिवार को भुगतान किए गए प्रीमियम का 7 गुना या 105% तक की राशि मिलती है ! वहीं, LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) सिंगल प्रीमियम पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद यह राशि प्रीमियम के 125% तक मिलती है !
LIC New Jeevan Mangal Policy में कर लाभ भी उपलब्ध हैं
इस एलआईसी की नई जीवन मंगल पॉलिसी ( LIC New Jeevan Mangal Policy ) के तहत आपको आयकर में धारा 80सी के तहत छूट का लाभ मिलता है ! वहीं, मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर कोई टैक्स नहीं देना होता है ! इसप्रकार LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) की यह योजना बहुत लाभदायक है !
यह भी जाने :-
Today Petrol Price 23 March : पेट्रोल के भाव में गिरावट, जाने अपने शहर में आज की ताजा कीमत, यहाँ देखे