• Fri. Apr 4th, 2025

LIC की शानदार पॉलिसी, इसमें मिलेंगे 22 हज़ार

ByCreator

Jul 21, 2023    150853 views     Online Now 317

LIC Policy for 22k Rupees : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) के पास लोगों के लिए काफी तरह की स्कीम हैं जो कि आम लोगों के बीच में काफी फेमस हैं। इसी में से LIC का एक प्लान है जिसका नाम एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) है। इस पॉलिसी की खासियत ये है कि इसमें आप सिर्फ 2500 रुपये की मासिक किस्त जमा कर काफी सारे लाभ उठा सकते हैं। चलिए इसके लाभ के बारे में डिटेल से जानते हैं और कौन-कौन उठा सकता है।

LIC Policy for 22k Rupees


LIC Policy for 22k Rupees

New LIC Policy for 22k Rupees

आपको बता दें इस समय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की सबसे पॉपुलर पॉलिसी हैं। क्यों कि इसमें आपको हर साल एक निश्चित राशि तो मिलती ही है इसके साथ में आपको पैसों की गारंटी और एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) के खत्म होने पर पूरे 5 लाख रुपये का लाभ भी मिलता है।

Life Insurance Corporation में इस तरह मिलेगी 5 लाख रुपये की रकम

अगर किसी शख्स की आयु 36 साल है और जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी को शुरु करता है। तो उसे 5 लाख रुपये का बीमा लेने के लिए हर महीने 2500 रुपये प्लस जीएसटी के साथ में राशि जमा करनी होगी। 1 साल पूरा होने के बाद आपको हर साल 22500 रुपये की राशि बोनस के तौर पर मिलनी शुरु हो जाती है। ये राशि पूरे 20 साल तक मिलती रहेगी। जो कि एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) ब्याज के साथ में आती है। इसके अलावा 10,000 रुपये का बोनस भी मिलता है।

See also  Cji dy chandrachud refuses to comment on new criminal law says matter pending in sc | CJI का नए क्रिमिनल लॉ पर टिप्पणी करने से इनकार, बोले- मामला SC में विचाराधीन

LIC Jeevan Anand Policy में होगा डबल फायदे का सौदा : LIC Policy for 22k Rupees

इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) मे आपको मैच्योरिटी पर 5 लाख रुपये की पॉलिसी मिलेगी। इसके साथ में अगर आपने 2500 रुपये की मासिक किस्त की शुरुआत की है और आपने बोनस के 22500 रुपये की किस्त ले ली है। इसका अर्थ है कि आपने पूरी जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी पर आखिर तक 4.5 लाख रुपये बोनस के और 10 हजार रुपये की रकम बोनस के तौर पर ले ली है। इससे बची हुई रकम आपको आखिर में मिलेगी।

Life Insurance Corporation में मिलेगा 4.60 लाख रुपये का बोनस

ये वही 5 लाख रुपये की रकम है जिसके लिए आपने एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) की थी। यानि कि 5 लाख रुपये की मैच्योरिटी पर मिले ही साथ ही आपने 4.60 लाख का बोनस भी ले लिया है। इस पॉलिसी में अधिक जानकारी आप LIC की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) के किसी एजेंट से प्राप्त कर सकते हैं।

कर्मचारियों की चमकी क़िस्मत, EPFO ने दिया बड़ा तोहफ़ा, देखें मोदी सरकार का नया आदेश

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL