• Fri. Apr 19th, 2024

एलआईसी की यह योजना बदल देगी आपका जीवन , देखें

ByCreator

Sep 10, 2022    150822 views     Online Now 196

LIC New Scheme : एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) द्वारा कई तरह की पॉलिसियां ​​चलाई जाती हैं। अगर आप भी जिंदगी भर कमाने का प्लान ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको LIC के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको हर महीने पैसे मिलते रहेंगे। इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) , जिसमें आप 40 साल की उम्र से भी पेंशन पा सकते हैं। आइए आपको इस योजना के बारे में बताते हैं –

LIC New Scheme

LIC New Scheme

Life Insurance Corporation LIC New Scheme

एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की यह पॉलिसी एक प्रकार का सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें आपको केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है और आप जीवन भर कमा सकते हैं। यदि एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशि वापस कर दी जाती है। सरल पेंशन योजना एक तत्काल वार्षिकी योजना है, अर्थात LIC पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलने लगती है। इस पॉलिसी को लेने के बाद जितनी पेंशन से शुरू होती है उतनी ही पेंशन जीवन भर मिलती है।

कैसे लें Life Insurance Corporation योजना

सिंगल लाइफ – इसमें  एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, जब तक पेंशनभोगी जीवित है, उसे पेंशन मिलती रहेगी, उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उसके नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।

एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) संयुक्त जीवन – इसमें दोनों पति-पत्नी का बीमा होता है । जब तक प्राथमिक पेंशनभोगी जीवित हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उसकी मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को आजीवन पेंशन मिलती रहेगी, उसकी मृत्यु के बाद आधार LIC प्रीमियम की राशि उसके नॉमिनी को सौंप दी जाएगी ।

क्या है योजना की खासियत

  • इस एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) के लाभ के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 80 वर्ष है।
  • यह जीवन भर की LIC पॉलिसी है, इसलिए पेंशन जीवन भर मिलती है।
  • सरल पेंशन पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है।
  • आप हर महीने पेंशन ले सकते हैं।
  • इसके अलावा तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी लिया जा सकता है।

LIC Saral Pension Scheme में 50000 रुपये कैसे प्राप्त करें

आपको बता दें कि अगर एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) में आपको  हर महीने पैसा चाहिए तो आपको कम से कम 1000 रुपए पेंशन लेनी होगी। इसमें आपको न्यूनतम 12000 रुपये पेंशन का चयन करना होगा। हालांकि, अधिकतम सीमा नहीं है। अगर आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का LIC सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो आपको सालाना 50250 रुपये मिलने लगेंगे जो जीवन भर के लिए मिलेंगे । इसके अलावा अगर आप अपनी जमा राशि वापस बीच में चाहते हैं तो ऐसे में 5 फीसदी की कटौती के बाद जमा राशि आपको वापस मिल जाती है। यह पॉलिसी एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) द्वारा संचालित है !

PM Kisan Yojana Installment Status : किसान ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस , इस दिन आएगी किस्त

Related Post

पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के खिलाफ दर्ज केस कोर्ट ने किया बंद, EOW-ACB की क्लोजर रिपोर्ट के बाद फैसला
शादी कार्ड बांटने गए युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, ग्रामीण हत्या की जता रहे हैं आशंका…
हैदराबाद में BJP कैंडिडेट का मस्जिद की तरफ इशारा…और मच गया बवाल, भड़के ओवैसी | BJP candidate points towards mosque in Hyderabad creates ruckus Owaisi gets angry

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL