कुंभ राशि
26 To 01 अगस्त 2024 साप्ताहिक कुंभ राशिफल: सप्ताह आरंभ में ग्रह गोचर आपके लिए मिश्रित रूप से उन्नति दायक रहेगा. अपने व्यक्तिगत परिस्थितियों को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण कार्यों में निर्णय लेना शुभ रहेगा. मित्रों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. अपनी कार्य शैली में सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता रहेगी. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की ओर से परेशानियां बढ़ सकती हैं. धैर्य पूर्वक अपने कार्य मे लगे रहें. व्यवसाय क्षेत्र में कारक व्यक्तियों को व्यवसाय में कुछ भी गति से लाभ होने की संभावना रहेगी. कृषि संबंधी कार्यों में परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा. शेयर, लॉटरी, दलाली आदमी संलग्न लोगों को सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थी वर्ग को विद्या अध्ययन में अभिरुचि नहीं रहेगी. सप्ताह मध्य में इष्टमित्रों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. किसी धार्मिक पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने के संयोग बनेंगे.
अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें. कार्यक्षेत्र में विभिन्न बाधाओं के बावजूद परिस्थितियां सामान्य अनुकूल रहेगी. विरोधी लोगों से सावधान रहें. व्यक्तित्व व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. ऐसे संकेत मिल रहे हैं. कोर्ट कचहरी के मामले में आपकी मेहनत सार्थक सिद्ध होगी. सप्ताह अंत में ग्रह गोचर आपके लिए शुभ एवं शांति युक्त रहेगा. पहले से रुके हुए कार्य के बनने की संभावना रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बढ़ सकता है. धैर्य पूर्वक कार्य करें. विरोधियों की गतिविधियों पर नजर रखें. कार्यक्षेत्र में विभिन्न बाधाओं के बावजूद स्थिति समान रहेगी. सहकर्मियों के साथ सुख सहयोग बढ़ेगा. व्यावसायिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ में वृद्धि होगी. घूम कर व्यापार करने वाले लोगों को बड़ी सफलता हाथ लगेगी. लेखन एवं बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा.
कैसा होगा आर्थिक पक्ष?
सप्ताह आरंभ में आर्थिक स्थिति सामान रहेगी. नवीन आय स्रोतों को तलाशने की कोशिश करें. संपत्ति खरीदने की दिशा में प्रसारत रहेंगे. इस संबंध में सफलता प्राप्त भी होगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. दिखावे के लिए धन खर्च करने से बचें. सप्ताह मध्य में आर्थिक स्थिति सामान रहेगी. व्यापार में आ रही बाधा दूर होगी. नए उद्योग, व्यापार शुरू करने की योजना सफल होगी. भूमि, मकान, संबंधी क्रय विक्रय में सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. सप्ताह अंत में आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी. धन के लेनदेन में विशेष सावधानी रखें. किसी अनजान व्यक्ति को अत्यधिक धन खर्च करने से बचें. पुरानी संपत्ति को बेचकर नवीन संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी. संतान की ज़िद के आगे आपको जमा पूंजी खर्च करनी पड़ सकती है. आप कोई कीमती वस्तु खरीद कर घर ला सकते हैं.
कैसा होगा निजी जीवन?
सप्ताह आरंभ में कार्य क्षेत्र में किसी विपरीत लिंग साथी से घनिष्ठता बढ़ेगी. एक दूसरे के साथ विचारों का आदान-प्रदान हो सकता है. प्रेम संबंधों में कदम आगे बढ़ने से पूर्व सोच विचार अवश्य करें. पुराने प्रेम संबंधों में समस्याएं बढ़ सकती हैं. मतभेद को परस्पर बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य एक दूसरे से तालमेल बना रहेगा. दांपत्य सहयोग में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के साथ घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यों में आपकी कार्य शैली लोगों को प्रभावित करेगी. आपके नए मित्र बनेंगे. सप्ताह मध्य में दूर देश में बसे किसी साथी से प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. कार्य क्षेत्र में किसी साथी के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी.
प्रेम संबंधों में दुविधा देने की स्थिति बन सकती है. संदेहास्पद स्थिति से बचें. अपने प्रेमी जन पर भरोसा रखें. दांपत्य जीवन में दांपत्य सुख सहयोग बढ़ेगा. मानसिक प्रसन्नता में वृद्धि होगी. माता-पिता से अ अकारण मतभेद हो सकते हैं. जिससे आपका मन उदास रहेगा. सप्ताह अंत में प्रेम संबंधों में संदेहास्पद स्थिति से बचें. दूसरों के बहकावे में न आए. प्रेम विवाद यकायक बड़ा निर्णय सोच समझ कर लें. जल्दबाजी में लिया गया निर्णय घातक सिद्ध हो सकता है. दांपत्य जीवन में सुख सहयोग में कमी का आभास हो सकता है. अपनी भावनाओं में सकारात्मकता लाएं. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण पति-पत्नी के मध्य दूरियां बढ़ सकती है. अपने साथी पर शक संदेह करने से बचें. ससुराल पक्ष से किसी प्रियजन का आगमन हो सकता है. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा.
कैसा होगा स्वास्थ्य?
सप्ताह आरंभ में स्वास्थ्य संबंधी समस्या के समस्याओं के प्रति लापरवाही न बरतें. समस्या का शीघ्र समाधान करें. कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है. अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने का प्रयास करें. वाहन तीव्र गति से न चलाएं. चोट लग सकती है. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियां रहेगी. शारीरिक कमजोरी थकान अनिद्रा आदि रोगों में सावधानी बरते. तनावपूर्ण जीवन शैली से बचने की कोशिश करें. पेट संबंधी रोग होने पर तुरंत उपचार कराएं. अन्यथा आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य को लेकर मन में कुछ चिंता रहेगी. संक्रामक रोगों से बचने की कोशिश करें. कोई गुप्त रोग होने का संकेत मिल रहा है. अपने आहार बिहार में अनुशासन बनाए रखें. योगासन व्यायाम आदि करते रहे. नींद पूरी ले.
अपनाएं ये उपाय
मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल लाल कपड़े में बांधकर किसी युवा ब्राह्मण को दान करें. हनुमान जी को तुलसी का पत्ता अर्पित करें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login