शुभम नांदेकर,पांढुर्णा। छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में क्रिशयन लिटिल फ्लॉवर स्कूल में हर-हर शम्भू के बाद अब कृष्ण लीला वर्णन पर रोक लगा दी है. विवादित लिटिल फ्लॉवर स्कूल बार-बार हिन्दू धर्म का अपमान कर रही है. दरअसल आज स्थानीय लिटिल फ्लॉवर स्कूल में अनेक अवार्ड प्राप्त और स्पिक मैसी फाउंडेशन से जुड़ी प्रसिद्ध कलाकार लीना मालाकार कृष्ण लीला का वर्णन कर रही थी, जिसे बीच में ही रोक दिया गया.
इसके पहले इस स्कूल में कलाकार की शिव वंदना पूरी हो चुकी थी. स्कूल की टीचर ने कृष्ण लीलाओं का वर्णन जारी रहने के दौरान कलाकार से कहा कि बच्चों को जाना है आप कार्यक्रम बंद कीजिए. यहां उल्लेखनीय है कि इस शाला में कुछ दिनों पूर्व शिव शंभू गीत प्रस्तुत ना किए जाने बाबत विवाद उठा था.
#तन्मय को बचाना है: रेस्क्यू ऑपरेशन के 75 घंटे बाद पहुंचे प्रभारी मंत्री परमार, बोले- विलंब से शुरू हुआ रेस्क्यू, दोषी अधिकारियों पर करेंगे कार्रवाई
प्रसिद्ध कत्थक कलाकार लीना मालाकार ने बताया कि वे 2-3 दिनों से पांढुर्णा शहर में मौजूद है. अपने फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न शालाओं के छोटे बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपरागत नृत्यकला का परिचय कराती हूं. भारत की आनेवाली पीढ़ी तक अपने पुरातन संस्कार पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर अपनी संस्था के जरिए विभिन्न शहरों में भ्रमण कर स्कूलों में प्रदर्शन कर रही है.
एमपी में फॉर्मूला पॉलिटिक्स: कांग्रेस हिमाचल तो बीजेपी गुजरात फॉर्मूला करेगी लागू, कई मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट
इसी बीच नगर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रामशांति स्कूल, गेसंस पब्लिक स्कूल और समता स्कूल में यह कार्यक्रम हो चुके है. लीना मालाकार के अनुसार उनका प्रदर्शन केवल 25 मिनट का होता है. इन्होंने उक्त स्कूल प्रबंधन को बताया था कि केवल 10 मिनट का वर्णन शेष है, लेकिन मिशनरी स्कूल के शिक्षकों ने इन्हें 10 मिनट देने से मना कर दिया.
प्यार का प्रपोजल 10वीं की छात्रा ने ठुकराया, तो एक तरफा प्यार में पागल 9वीं फेल प्रेमी ने सरेआम मारा चाकू, हमले की वारदात CCTV में कैद
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus