• Fri. Jul 4th, 2025

CG NEWS: शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर महोत्सव का आयोजन, CM भूपेश सोनाखान में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Dec 9, 2022    1508118 views     Online Now 259

रमेश सिन्हा, पिथौरा. वनांचल क्षेत्र के प्रसिद्ध शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को याद करने सोनाखान में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन 8 से 10 दिसम्बर तक किया गया है. कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनाखान पहुचेंगे. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनाखान में 8 दिसम्बर से प्रारम्भ हो चुका है.

बता दें कि, कल 10 दिसम्बर को शहादत दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन से संबंधित सभी कड़ियों की प्रदर्शनी के साथ सोनाखान में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यमक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप कलेक्टर रजत बंसल ने सोनाखान के युवाओं तथा महिलाओं को गाइड के रूप में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. जिनके मदद से सोनाखान आने वाले पर्यटकों को शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन परिचय और उनके योगदानों के बारे में जानकारी उपलब्ध हो रही है.

पर्यटकों के लिए विशेष सुविधा

पर्यटकों को पारंपरिक होम स्टे की सुविधा और पारंपरिक भोजन की व्यवस्था की गई है. सोनाखान में आने वाले पर्यटकों के लिए होम स्टे का शुभारम्भ भी किया जाएगा. देसी पारंपरिक साजो सज्जा के साथ होम स्टे की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें पर्यटक राज्य से जुड़ी कल्चर और पारंपरिक परिवेश में मिट्टी के बने घर में ठहरने का आनंद ले सकते हैं. साथ ही पारंपरिक भोजन ग्रहण करने का आनंद मिलेगा, जिसमें भोजन सामग्री सोनाखान के जमीन से उगे धान की चावल और बाड़ी में लगे साग सब्जियों से बने भोजन से अगुंतको को परोसा जाएगा.

See also  SSC ने जारी की स्टेनोग्राफर 2024 की स्किल एग्जाम डेट, पूरी डिटेल्स यहां करें चेक

इतना ही नहीं शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का लोकार्पण होगा. राज्य के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी से जुड़ी विशाल संग्रहालय का भी कल लोकार्पण होगा. सोनाखान आने वाले पर्यटक शहीद वीर नारायण सिंह के जीवनी से जुड़ी विभिन्न घटनाक्रमों के साथ उनके योगदान को जानने का भी अवसर प्राप्त होगा. साथ ही साथ पूरे क्षेत्र मे शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर सभी जगह कार्यक्रम आयोजित है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL