• Fri. Jun 2nd, 2023

CG NEWS : सड़क हादसे में विधायक पुत्र का निधन, सकते में परिवार, सीएम भूपेश ने जताया दुख – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Mar 27, 2023

खैरागढ़. विधायक यशोदा वर्मा के बेटे प्रवीण वर्मा का सोमवार सुबह निधन हो गया है. इस खबर से परिवार सकते में है. सड़क हादसे में घायल प्रवीण का पिछले 1 महीने से रायपुर में इलाज चल रहा था. लेकिन जिंदगी और मौत के बीच इस जंग में प्रवीण ने दम तोड़ दिया. सोमवार को पैतृक ग्राम देवारीभाट में प्रवीण का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल समेत राजनीतिक शख्सियतों ने शोक जताया है. सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए प्रवीण वर्मा को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि-

‘खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा एवं कांग्रेस नेता श्री नीलांबर वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा के निधन का समाचार दुखद है. एक सड़क दुर्घटना के बाद वह लंबे समय से अस्पताल में जंग लड़ रहे थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे. ॐ शांति:’

बता दें कि प्रवीण की मां यशोदा वर्मा पिछले साल ही विधायक निर्वाचित हुई थीं. अगले महीने विधायक कार्यकाल के एक साल पूरे होने को लेकर वे तैयारी कर रही थी. लेकिन इसके पहले उनके बेटे के निधन की खबर से कांग्रेस और गैर कांग्रेसी दलों में शोक की लहर है. प्रवीण काफी होनहार और मृदुभाषी थे. वे खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे थे. साथ ही वे कृषि केंद्र के संचालक के तौर पर व्यापार भी कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक 20 फरवरी को प्रवीण अपने दोस्त और ड्राइवर के साथ जगदलपुर जा रहा था. इसी दौरान धमतरी-कांकेर रोड में उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया था. जिसमें तकरीबन 1 महीने से ज्यादा चले इलाज के दौरान प्रवीण का निधन हो गया.

Related Post

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ईशान किशन को बताया खास, WTC में साबित होंगे एक्स फैक्टर
LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, देखें क़ीमत
MP के हर जिले की होगी अपनी अलग पहचान: एक जिला-एक उत्पाद योजना की मॉनीटरिंग के लिए समिति गठित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed