Keeway Bike : दुनिया की नामी टू व्हीलर कंपनी Keeway ने कुछ ही दिनों में काफी अच्छी बाइक्स लॉन्च की हैं ! अब कंपनी ने अपनी दो नई बाइक Keeway K300 N Naked और Keeway K300 R लॉन्च की है ! यह दोनों स्पॉट सेगमेंट की 300cc इंजन वाली बाइक है !
Keeway Bike

Keeway Bike
इसमें Keeway K300 N की कीमत 2.65 लाख रुपये से 2.85 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) है ! वहीं, Keeway K300 R की कीमत 2.99 लाख रुपये से 3.20 लाख रुपये के बीच है ! दोनों की गिनती अपने-अपने कैटेगरी की बेस्ट लुकिंग बाइक्स में होती है.
कीवे बाइक इंजन
कीवे ( Keeway K300 Bike ) की दोनों बाइक्स में 293.4 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है ! यह इंजन 8750 आरपीएम पर 27.5 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 25 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है ! ये इंजन स्कोर 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़े हैं !
इसमें एक स्लिपर क्लच भी है ! ये दोनों बाइक्स 12 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती हैं ! स्टील की रेलिंग फ्रेम पर बनी इन बाइक्स ( Keeway Bikes ) के पिछले हिस्से में मोनोशॉक है और फ्रंट में 37 एमएम का फोर्क सस्पेंशन दिया गया है !
क्या मिलेंगे फीचर्स
इन दोनों बाइक्स ( Keeway Bikes ) में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें ब्लैक, व्हाइट और रेड शामिल हैं ! दोनों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, कंसोल, इनसाइड स्लग एग्जॉस्ट और ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलता है ! दोनों बाइक्स डुअल चैनल ABS के साथ आती हैं !
इसके फ्रंट व्हील में 4 पिस्टन कैपिलर के साथ 293 मिमी डिस्क ब्रेक ( Disc Brake ) मिलता है ! वही रियर व्हील में सिंगल पिस्टन कैपिलर के साथ 220 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है ! इसमें आपको अलॉय व्हील्स ( Alloy Wheel ) के साथ आरामदायक सीटें भी दी गई हैं, जिससे आप बड़े आराम से लंबी राइड ले सकते हैं !
यह भी जाने : – 80 हजार वाली Hero Splendor Plus बाइक अब मात्र 15 हजार में, देखें ऑफऱ और डिटेल्स
हीरो स्प्लेंडर प्लस वाहन के मालिक बने सिर्फ 11 हजार में, जानिए कहां मिल रही है इतनी सस्ती बाइक