रोहित कश्यप, मुंगेली. शहर में 30 अप्रैल को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होने वाले ख्याति प्राप्त कवि डॉ. कुमार विश्वास के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. इसके अलावा मंत्री, आयोग, निगम मंडल के अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट काम है.
यह कार्यक्रम फ्रेंड्स क्लब व द ग्रेट चैंबर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के संयोजक मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि कवि सम्राट डॉ. कुमार विश्वास को सुनने जिलेवासी समेत पड़ोसी जिले के लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम का प्रचार प्रसार भी सोशल मीडिया से लेकर मीडिया व लाऊडस्पीकर के माध्यम से शहर से लेकर गांव-गांव में किया जा रहा.
मुंगेली के अलावा अन्य जिलों में भी कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है. इसके अलावा मुंगेली से लेकर राजधानी तक कार्यक्रम का बैनर पोस्टर लगा हुआ है, जिससे लोगों में भी काफी उत्साह बढ़ता जा रहा है. वहीं इस कार्यक्रम में 40-50 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है. कार्यक्रम को अब गिनते के दिन बचे हैं. ऐसे में पास वितरण शुरू हो गया है. पास के लिए इन नंबर्स 8649933333, 7900000143 पर संपर्क कर सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक