
इंडिया-ए के जरिए टीम इंडिया में लौटेंगे करुण?Image Credit source: PTI
आईपीएल 2025 कब दोबारा शुरू होगा और कब खत्म होगा, इसका इंतजार हर किसी को है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इस टूर्नामेंट को रोकना पड़ा था. अब सीजफायर होने के बाद इस पर नजरें हैं कि बीसीसीआई कब दोबारा इस टूर्नामेंट को शुरू करवाती है. मगर इसके बाद होने वाले इंग्लैंड दौरे पर भी बीसीसीआई की नजरें हैं और इसके लिए टीम सेलेक्शन का सबको इंतजार है. मगर उससे पहले एक ऐसे खिलाड़ी के लिए टीम के दरवाजे खुलते दिख रहे हैं, जिसे लंबे समय से वापसी का इंतजार है. ये खिलाड़ी हैं करुण नायर.
पिछले करीब 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे करुण नायर ने पिछले घरेलू सीजन में शतकों की बारिश करते हुए रन का पहाड़ खड़ा कर दिया था. रणजी ट्रॉफी हो या विजय हजारे ट्रॉफी, विदर्भ की ओर से खेलते हुए करुण नायर ने हर फॉर्मेट में रन बरसाए थे. इसके बाद से ही उन्हें फिर से टीम इंडिया में बुलाने की मांग हो रही थी. इसका असर आईपीएल 2025 में भी दिखा, जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा. मगर अब वो टीम इंडिया में वापसी से सिर्फ एक कदम दूर नजर आ रहे हैं.
असल में टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. मगर इस सीरीज से पहले इंडिया-ए टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी और वहां इंग्लैंड लायंस के साथ 2 मैच खेलेगी. इस सीरीज के लिए इंडिया-ए का ऐलान जल्द ही होने वाला है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्शन कमेटी ने इस दौरे के लिए करुण को टीम में शामिल करने का मन बना लिया है. BCCI की ओर से 12-13 मई तक इंडिया-ए का ऐलान हो सकता है और उसमें 33 साल के इस बल्लेबाज की वापसी तय नजर आ रही है.
पिछले सीजन को देखते हुए मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले करुण नायर इस वापसी के हकदार भी नजर आते हैं. उन्होंने पिछले डॉमेस्टिक सीजन में वनडे और फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में 1600 से ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 4 शतक जमाए और 893 रन बनाए. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 शतक जमाते हुए सबसे ज्यादा 779 रन बनाए थे. इतना ही नहीं, करुण ने पिछले साल इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में भी कई मैच खेले थे और वहां भी शतक जमाकर टीम में वापसी के लिए दावा ठोका था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login