• Wed. Apr 24th, 2024

जन धन खाताधारको को मिलेगी प्रतिमाह 3,000 रूपए पेंशन

ByCreator

Sep 18, 2022    150816 views     Online Now 335

JDY Account : कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से देश के कोने-कोने में लोगों को भारी नुकसान हुआ है ! जिसे पूरा करने के लिए हर कोई एड़ी से लेकर ऊपर तक जोर दे रहा है ! इस बीच जन धन योजना के तहत अगर आपका खाता ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Account ) खुल गया है तो यह खबर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है ! इसका कारण यह है कि सरकार ऐसे लोगों के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है ! जिसमें से हर महीने पेंशन ( Pension ) देने का प्रावधान किया गया है !

JDY Account

JDY Account

JDY Account

सरकार ने अब इस जनधन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) से जुड़े लोगों के लिए पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( PM Shram Yogi Man Dhan Yojana ) शुरू की है ! जिससे हर महीने 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी ! इतना ही नहीं हर साल 36 हजार रुपये दिए जाएंगे ! अगर आप भी पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( PMSYMY ) का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनका पालन करना होगा !

हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए पेंशन

अगर आपका भी जन धन योजना ( Prime Minister Jan Dhan Scheme ) के मुताबिक खाता है तो टेंशन लेना जरूरी है ! पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत सरकार खाताधारकों को 3,000 रुपये देगी ! इस योजना में मामूली निवेश की आवश्यकता होगी !

इससे वृद्धावस्था में पेंशन ( JDY Account Pension ) की व्यवस्था होगी ! इस योजना के तहत, सरकार द्वारा प्रति माह पूरे 3,000 रुपये जन धन खाताधारकों को हस्तांतरित किए जाते हैं ! इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा पेंशन ( Pension ) के रूप में दिया जाता है !

इन लोगों को मिलेगा पेंशन का लाभ

हर महीने 3 हजार रुपये देने वालों के लिए कुछ शर्तें हैं ! असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा ! इस योजना ( Jan Dhan Account Pension ) का लाभ स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर ले सकते हैं ! इसका फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब आपकी मासिक आय 15000 रुपये से कम हो !

पेंशन की जरूरी शर्तें : JDY Account

वहीं, इस योजना ( PMJDY Account Pension ) के तहत अलग-अलग उम्र के हिसाब से हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये के निवेश की जरूरत होगी ! अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना ( Prime Minister Jan Dhan Yojana ) से जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये का निवेश करना होगा ! 30 साल वालों को 100 रुपये और 40 साल वालों को 200 रुपये देने होंगे !

इस योजना में रजिस्टर करने के लिए आपको अपने बचत बैंक खाते ( Bank Saving Account ) या जन धन खाते ( PM Jan Dhan Account ) के आईएफएस कोड की जरूरत होगी ! इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए !

यह भी जाने : – PM Atal Pension Yojana Form : PMAPY से जुड़कर प्रतिमाह पाए 10 हजार रूपए तक पेंशन, देखे प्रक्रिया

E Labour Card : श्रमिक कार्ड धारको को मिलेगा 2 लाख रूपए का फ्री बिमा कवर, ऐसे बनाये श्रम कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS VIRAL