• Fri. Apr 26th, 2024

जाने, आज अपने शहर के पेट्रोल डीजल के भाव,

ByCreator

Sep 18, 2022    150815 views     Online Now 468

18-Sep Crude Oil Price : हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल ( Indian Oil Company ) और भारत पेट्रोलियम जैसी देश की तमाम बड़ी कंपनियों ने रविवार सुबह पेट्रोल और डीजल के नए दाम ( Petrol Diesel Price ) जारी किए ! हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil Price ) में गिरावट आई है !

18-Sep Crude Oil Price

18-Sep Crude Oil Price

18-Sep Crude Oil Price

कच्चा तेल फिलहाल 91 डॉलर प्रति बैरल ( Crude Oil Price Per Barrel ) के आसपास है ! लेकिन इसका असर आज भारत के पेट्रोल-डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Price ) पर नहीं दिख रहा है ! आज 18 सितंबर 2022 को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ ! लगातार 120वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है !

दिल्ली समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल कितना उपलब्ध है?

आज दिल्ली में पेट्रोल 6.72 प्रति लीटर और डीजल 89.62 प्रति लीटर ( Petrol Diesel Price In Delhi ) पर बिक रहा है ! बात करें चेन्नई में पेट्रोल की कीमत ( Petrol Diesel Price In Chennai ) 02.63 प्रति लीटर और डीजल 94.24 प्रति लीटर  ! वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 प्रति लीटर और डीजल 94.27 प्रति लीटर ( Petrol Diesel Price In Mumbai) है ! कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 प्रति लीटर और डीजल 102.63 प्रति लीटर, डीजल 94.24 प्रति लीटर  है !

मई में उत्पाद शुल्क घटाया गया था

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 91 डॉलर प्रति बैरल ( Crude Oil Price In International Market ) के आसपास ट्रेंड कर रहा है ! उम्मीद की जा रही है ! कि कच्चे तेल की कीमतों ( Crude Oil Price ) में और कमी देखने को मिल सकती है ! लेकिन फिलहाल इसका लाभ देश की आम जनता को नहीं मिल पा रहा है ! पेट्रोल-डीजल के दाम ( Petrol Diesel Rate ) में कमी इसलिए देखने को नहीं मिल रही है ! क्योंकि तेल कंपनियां ( Oil Company ) फिलहाल अपनी पुरानी किल्लत को दूर करने में लगी हुई है !

गौरतलब है ! कि केंद्र सरकार ने 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ( Petrol Diesel Price ) से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए अपने उत्पाद शुल्क में कटौती ( Excise Duty Cut ) की थी ! इस कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत में 8 रुपये प्रति लीटर ( Petrol Price ) और डीजल की कीमत में 6 रुपये ( Diesel Price ) प्रति लीटर की कमी की गई ! इसके बाद से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार कोई बदलाव नहीं हुआ है !

ऐसे चेक करें अपने शहर की कीमत : 18-Sep Crude Oil Price

अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत चेक ( Check Petrol Diesel Price ) करना चाहते हैं ! तो एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं ! अगर आप BPCL के ग्राहक हैं तो!  पेट्रोल-डीजल की कीमत चेक करने के लिए RSP लिखें और 9223112222 नंबर पर भेज दें ! पेट्रोल-डीजल की कीमत आपको पता चल जाएगी ! दूसरी ओर, IOC ( Indian Oil Corporation ) के ग्राहक RSP लिखते है ! और 9224992249 नंबर पर भेज दें ! वहीं दूसरी ओर HPCL के ग्राहक HPPRICE लिख देते हैं ! और 9222201122 नंबर पर भेज दें !

यह भी जानें :- 

How to Check EPF Balance Online : ऐसे चेक करें EPF Account का बैलेंस , यह है प्रक्रिया

LIC New Jeevan Shanti Plan : एक बार देना होगा प्रीमियम, मिलती रहेगी जीवनभर पेंशन, जानिए डिटेल्स

Public Provident Fund Scheme : PPF Account मे निवेश करने पर 1 करोड़ 17 लाख रूपए मिलेंगे, जाने डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL