• Thu. Mar 13th, 2025

जन धन खाताधारको को मिलेगी प्रतिमाह 3,000 रूपए पेंशन

ByCreator

Sep 18, 2022    150853 views     Online Now 314

JDY Account : कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से देश के कोने-कोने में लोगों को भारी नुकसान हुआ है ! जिसे पूरा करने के लिए हर कोई एड़ी से लेकर ऊपर तक जोर दे रहा है ! इस बीच जन धन योजना के तहत अगर आपका खाता ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Account ) खुल गया है तो यह खबर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है ! इसका कारण यह है कि सरकार ऐसे लोगों के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है ! जिसमें से हर महीने पेंशन ( Pension ) देने का प्रावधान किया गया है !

JDY Account

JDY Account

JDY Account

सरकार ने अब इस जनधन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) से जुड़े लोगों के लिए पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( PM Shram Yogi Man Dhan Yojana ) शुरू की है ! जिससे हर महीने 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी ! इतना ही नहीं हर साल 36 हजार रुपये दिए जाएंगे ! अगर आप भी पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( PMSYMY ) का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनका पालन करना होगा !

हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए पेंशन

अगर आपका भी जन धन योजना ( Prime Minister Jan Dhan Scheme ) के मुताबिक खाता है तो टेंशन लेना जरूरी है ! पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत सरकार खाताधारकों को 3,000 रुपये देगी ! इस योजना में मामूली निवेश की आवश्यकता होगी !

इससे वृद्धावस्था में पेंशन ( JDY Account Pension ) की व्यवस्था होगी ! इस योजना के तहत, सरकार द्वारा प्रति माह पूरे 3,000 रुपये जन धन खाताधारकों को हस्तांतरित किए जाते हैं ! इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा पेंशन ( Pension ) के रूप में दिया जाता है !

See also  क्या चुनाव लड़ने के लिए उस राज्य का निवासी होना अनिवार्य, अवध ओझा मामले में कैसे फंसा था वोट ट्रांसफर का पेंच? एक्सपर्ट से समझें

इन लोगों को मिलेगा पेंशन का लाभ

हर महीने 3 हजार रुपये देने वालों के लिए कुछ शर्तें हैं ! असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा ! इस योजना ( Jan Dhan Account Pension ) का लाभ स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर ले सकते हैं ! इसका फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब आपकी मासिक आय 15000 रुपये से कम हो !

पेंशन की जरूरी शर्तें : JDY Account

वहीं, इस योजना ( PMJDY Account Pension ) के तहत अलग-अलग उम्र के हिसाब से हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये के निवेश की जरूरत होगी ! अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना ( Prime Minister Jan Dhan Yojana ) से जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये का निवेश करना होगा ! 30 साल वालों को 100 रुपये और 40 साल वालों को 200 रुपये देने होंगे !

इस योजना में रजिस्टर करने के लिए आपको अपने बचत बैंक खाते ( Bank Saving Account ) या जन धन खाते ( PM Jan Dhan Account ) के आईएफएस कोड की जरूरत होगी ! इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए !

यह भी जाने : – PM Atal Pension Yojana Form : PMAPY से जुड़कर प्रतिमाह पाए 10 हजार रूपए तक पेंशन, देखे प्रक्रिया

E Labour Card : श्रमिक कार्ड धारको को मिलेगा 2 लाख रूपए का फ्री बिमा कवर, ऐसे बनाये श्रम कार्ड

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL