• Fri. Jan 10th, 2025 3:21:35 AM

IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हराया – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Apr 14, 2023    150834 views     Online Now 278

KKR vs SRH IPL 2023 : ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हराया. कोलकाता के लिए नितीश राणा और रिंकू सिंह ने अर्धशतक जड़े, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. हैदराबाद की यह दूसरी जीत है और अब उनके चार प्वाइंट्स हो गए हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए थे. इसके जवाब में होम ग्राउंड पर केकेआर की टीम सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने 75 रन और रिंकू सिंह 58 रन पर नाबाद रहे. वहीं हैदराबाद के लिए मार्को यानसेन और मयंक मारकंडे ने दो-दो विकेट चटकाए.

कोलकाता को आखिरी ओवर में 32 रन की आवश्यकता थी. रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर थे. रिंकू ने गुजरात के खिलाफ 29 रन आखिरी ओवर में चेज कर लिए थे, लेकिन इस बार चमत्कार नहीं हुआ. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव आउट हो गए. उसके बाद सिर्फ आठ रन ही बने. रिंकू ने एक छक्का लगाया, लेकिन वह काफी नहीं था. 

हैरी ब्रुक ने लगाया आईपीएल सीजन 16 का पहला शतक

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए हैं. हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रुक ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपना और आईपीएल सीजन 16 का पहला शतक ठोका. उन्होंने 55 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपने 100 रन पूरे किए. कप्तान मार्करम ने तूफानी अर्धशकीय पारी खेली. 

See also  e-SHRAM Card Payment : इन श्रमिकों के खातें में आएँ 1-1 हज़ार, ऐसे ऑनलाइन करें चेक

इसे भी पढ़ें –

KKR vs SRH IPL 2023 : हैदराबाद ने कोलकाता को दिया 229 का लक्ष्य, हैरी ब्रुक ने लगाया सीजन का पहला शतक

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL