• Sat. Apr 20th, 2024

Tata Motors की गाड़ियां खरीदने की हैं तैयारी ? तो जल्दी खरीद लें… कंपनी ने बढ़ाए सभी मॉडल दाम – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Apr 14, 2023    150817 views     Online Now 382

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एलान किया है कि वाहन निर्माता 1 मई, 2023 से अपने पैसेंजर कार रेंज की कीमतों में इजाफा करेगी. कंपनी ने कहा कि टाटा कार की कीमतों में औसतन 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. कीमतों में बढ़ोतरी वैरिएंट और मॉडल के आधार पर होगी. इसका मतलब ये हुआ कि अब कंपनी की सभी कारें महंगी मिलेंगी. बता दें कि ये नए दाम 1 मई से लागू होंगे. यानी कि ग्राहकों के पास थोड़ी सस्ती कार खरीदने का मौका 30 अप्रैल तक है.

 कंपनी के अनुसार लगातार बढ़ती कच्चे माल की कीमतों और सप्लाई चेन की दो साल से चल रही समस्याओं के बाद कंपनी ने कार के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी के अनुसार कंपनी लंबे समय से ये नुकसान झेल रही थी लेकिन अब ये निर्णय लिया गया है. हालांकि इसका पूरा भार अभी भी ग्राहकों पर नहीं डाला गया है. कंपनी के अनुसार ये बढ़त कार के वेरिएंट और कीमत के हिसाब से ही की जाएगी. और कोशिश रहेगी कि ग्राहकों पर किसी भी तरह का भार नहीं हो. कीमत बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने वाले बीएस6 फेज-2 उत्सर्जन नियमों में बदलाव के कारण हुआ है.

 कारें अब कम उत्सर्जन करने वाली होंगी और ई20 फ्यूल का भी इस्तेमाल करने वाली होंगी. लेकिन हाल के वर्षों में नई कारों की कीमतों में काफी उछाल देखा गया है. एंट्री-लेवल टियागो और टिगोर से लेकर पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी एसयूवी तक कंपनी की रेंज में सभी मॉडलों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है. टाटा की कार की नई कीमतें क्या होंगी इसका पता अगले महीने की शुरुआत में होगा.

कमर्शियल के भी दाम बढ़े

वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने अपने कमर्शियल वाहनों के दाम भी बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने ये बढ़त 1 अप्रैल से कर दी है. कमर्शियल वाहनों की कीमत में कंपनी ने 5 प्रतिशत तक की बढ़त कर दी है. ये फिलहाल किसी भी कंपनी की ओर से की गई कमर्शियल वाहनों की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़त है. इसके पीछे भी कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ती कीमतों का ही हवाला दिया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-

Related Post

बॉक्स ऑफिस पर आते ही फेल हुआ राजकुमार राव की LSD का सीक्वल, आधा करोड़ भी नहीं कमा सकी फिल्म | lsd 2 film box office collection day 1 ekta kapoor film poor opening rajkummar rao movie sequel
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का इंटरव्यू : बयां की अपने संघर्ष की कहानी, कहा – राजनांदगांव में प्रचंड मतों से मिलेगी जीत
पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के खिलाफ दर्ज केस कोर्ट ने किया बंद, EOW-ACB की क्लोजर रिपोर्ट के बाद फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL