
टिम साउदी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़े. (फोटो-Hannah Peters/Getty Images)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है. इसी दिन से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी शुरू होगी. यानि दोनों टीमों के बीच 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से WTC 2025-27 की शुरुआत हो जाएगी. भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा कई मामलों में काफी महत्वपूर्ण है. इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मैदान में उतरेगी, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है. ऐसे में इंग्लिश टीम की स्विंग गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी. उधर, इंग्लैंड ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और अपने साथ न्यूजीलैंड के एक ऐसे पूर्व क्रिकेटर को जोड़ा है, जो टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बनता रहा है.
टिम साउदी करेंगे इंग्लिश टीम की मदद
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को इंग्लैंड की टीम ने कुछ समय के लिए अपने साथ जोड़ लिया है. इसकी घोषणा ECB ने की है. ECB ने सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, “हमारे नए स्पेशलिस्ट स्किल्स कंसलटेंट. हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को हमने कुछ समय के लिए अपने साथ जोड़ा है”. टिम साउदी इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह लेंगे.
एंडरसन काउंटी क्रिकेट में खेलने के कारण इस सत्र के लिए उपलब्ध नहीं हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम इंग्लैंड टीम के हेड कोच हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल इंग्लिश टीम के स्पिन गेंदबाजों को कोचिंग दे रहे हैं. अब टिम साउदी भी इस टीम से जुड़ गए हैं. बता दें कि टिम साउदी ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
भारत के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 107 टेस्ट मैच में 391 विकेट हासिल किए हैं. वह न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रिचर्ड हैडली (431) के बाद दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में उनका अनुभव इंग्लिश गेंदबाजों की मदद कर सकता है जो टीम इंडिया के लिए बड़ा सिर दर्द साबित हो सकते हैं.
बता दें कि इंग्लैंड की इस सीजन की शुरुआत जिम्बाब्वे के साथ एकमात्र टेस्ट मैच से होगी. इसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. फिर 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम इंडिया की मेजबानी करेगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login