• Wed. Dec 6th, 2023

31 तारीख से पहले बचा ले अपना राशन कार्ड

ByCreator

Oct 5, 2023    15084 views     Online Now 302

Ration Card October Alert : राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को राशन कार्ड ( Ration Card ) के लिए ई-केवाईसी कराने से राहत दी है ! ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है ! जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन नरेंद्र कुमार धीमान ने कहा कि उपभोक्ताओं को नजदीकी डिपो में जाकर आधार सत्यापन करवाना होगा ! उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारकों ( Ration Card Holder ) को उचित मूल्य की दुकान पर अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाना होगा ! उपभोक्ता राज्य के किसी भी जिले या किसी भी उचित मूल्य की दुकान में आधार कार्ड और राशन कार्ड से आधार सत्यापन करा सकते हैं !

Ration Card October Alert


Ration Card October Alert

Ration Card October Alert

उन्होंने जिले के सभी राशन कार्ड ( Ration Card ) के कार्डधारियों से 1 31 अक्टूबर तक आधार सत्यापन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है ! निर्धारित तिथि के बाद ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड अस्थायी रूप से बंद कर दिये जायेंगे ! ई-केवाईसी कराने के बाद ही राशन कार्ड दोबारा सक्रिय होगा ! जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर के माध्यम से अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है ! लाभार्थी अपना मोबाइल नंबर विभाग के साथ साझा कर खाद्यान्न से संबंधित ! जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! राशन कार्डधारकों ( Ration Card Holder ) के राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर स्वयं विभागीय वेबसाइट या पारदर्शिता पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं !

Ration Card October Alert

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से ! अब राशन कार्डधारकों ( Ration Card Holder ) के लिए ऐसा आदेश जारी किया गया है ! जो किसी को भी हैरान कर देने वाला है जी हां और सरकार का मकसद है कि राशन का लाभ उन लोगों को दिया जाए जो पात्र हैं ! हां और अगर आप अपात्र हैं तो सरकार राशन कार्ड सरेंडर करने का काम कर सकती है ! अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ! और सरकार आपको अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए मजबूर कर सकती है ! और सरकार ने राशन के लिए अयोग्य लोगों से अपना राशन कार्ड ( Ration Card ) सरेंडर करने की अपील की है. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो कानूनी कार्रवाई तय है !

Ration Card इन लोगों के रद्द किये जायेंगे

इसकी जानकारी के लिए बता दें कि ! सरकार ने राशन कार्ड धारकों ( Ration Card Holder ) के लिए कई शर्तें तय की हैं ! जी हाँ और अगर आप सभी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ! और खाद्य विभाग के मुताबिक ! अगर राशन कार्ड ( Ration Card ) के कार्ड धारक के पास अपनी आय से लिया गया ! 100 वर्ग मीटर का प्लॉट या मकान है तो लोग अपात्र लोगों की सूची में हैं. और इसके बाद अगर किसी के पास व्हीलर/कार/ट्रैक्टर, हथियार का लाइसेंस है तो उसे सरेंडर करना होगा.

Ration Card Holder यह काम तुरंत पूरा करें

राशन कार्ड धारकों ( Ration Card Holder ) ने अगर ! आपने राशन कार्ड के लिए केवाईसी नहीं कराई है तो ! आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ! राशन कार्ड धारकों को 30 सितंबर तक निपटा लेना होगा ये जरूरी काम ! नहीं तो नहीं मिल पाएगा किसी भी सुविधा का लाभ ! खाद्य आपूर्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ! हिमाचल प्रदेश में लगभग 23 लाख लोगों ने अभी तक केवाईसी कार्य नहीं कराया है ! इसलिए कृपया जल्द ही जन सुविधा केंद्र पर पहुंचकर इसे पूरा करवा लें ! इससे आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी ! इस जन सुविधा केंद्र में आपको इंटरनेट चार्ज के तौर पर कुछ रुपये देने होंगे और आपका काम आसानी से हो जाएगा ! राशन कार्ड ( Ration Card ) में इसलिए दो दिन के अंदर यह काम पूरा कर लें !

यह भी देखे : APY Account Frozen Details : डूब सकता है APY में निवेशकों का सारा पैसा, क्या है कारण जानिए

DA Hike October Update : जमकर होगी इन कर्मचारियों की भत्ता राशि में बढ़ोतरी, इस तारीख होगा DA उड़ान

Mudra Loan Yojana Details : देश की 48 करोड़ महिलाओं ने शुरू किया अपना खुद का व्यापार, कैसे मिलेगा लाभ

Related Post

व्यापारी पर हमले का मामला: 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों ने खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का बताया था
रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के नए CM, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ऐलान, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ
‘मिचौंग’ ने मचाई तबाही, तूफान से चेन्नई में 8 की मौत, 17 शहर पानी में डूबे, घरों में घुसा पानी, सड़कों पर तैर रही कार-बाइक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL