• Wed. Jul 9th, 2025

31 तारीख से पहले बचा ले अपना राशन कार्ड

ByCreator

Oct 5, 2023    1508132 views     Online Now 344

Ration Card October Alert : राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को राशन कार्ड ( Ration Card ) के लिए ई-केवाईसी कराने से राहत दी है ! ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है ! जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन नरेंद्र कुमार धीमान ने कहा कि उपभोक्ताओं को नजदीकी डिपो में जाकर आधार सत्यापन करवाना होगा ! उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारकों ( Ration Card Holder ) को उचित मूल्य की दुकान पर अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाना होगा ! उपभोक्ता राज्य के किसी भी जिले या किसी भी उचित मूल्य की दुकान में आधार कार्ड और राशन कार्ड से आधार सत्यापन करा सकते हैं !

Ration Card October Alert


Ration Card October Alert

Ration Card October Alert

उन्होंने जिले के सभी राशन कार्ड ( Ration Card ) के कार्डधारियों से 1 31 अक्टूबर तक आधार सत्यापन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है ! निर्धारित तिथि के बाद ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड अस्थायी रूप से बंद कर दिये जायेंगे ! ई-केवाईसी कराने के बाद ही राशन कार्ड दोबारा सक्रिय होगा ! जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर के माध्यम से अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है ! लाभार्थी अपना मोबाइल नंबर विभाग के साथ साझा कर खाद्यान्न से संबंधित ! जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! राशन कार्डधारकों ( Ration Card Holder ) के राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर स्वयं विभागीय वेबसाइट या पारदर्शिता पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं !

Ration Card October Alert

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से ! अब राशन कार्डधारकों ( Ration Card Holder ) के लिए ऐसा आदेश जारी किया गया है ! जो किसी को भी हैरान कर देने वाला है जी हां और सरकार का मकसद है कि राशन का लाभ उन लोगों को दिया जाए जो पात्र हैं ! हां और अगर आप अपात्र हैं तो सरकार राशन कार्ड सरेंडर करने का काम कर सकती है ! अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ! और सरकार आपको अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए मजबूर कर सकती है ! और सरकार ने राशन के लिए अयोग्य लोगों से अपना राशन कार्ड ( Ration Card ) सरेंडर करने की अपील की है. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो कानूनी कार्रवाई तय है !

See also  मैहर में दबंगों ने मां-बेटे को सरेराह पीटा: घंटों तक करते रहे मारपीट, महिला को आई चोट, पुलिस तक पहुंचा मामला

Ration Card इन लोगों के रद्द किये जायेंगे

इसकी जानकारी के लिए बता दें कि ! सरकार ने राशन कार्ड धारकों ( Ration Card Holder ) के लिए कई शर्तें तय की हैं ! जी हाँ और अगर आप सभी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ! और खाद्य विभाग के मुताबिक ! अगर राशन कार्ड ( Ration Card ) के कार्ड धारक के पास अपनी आय से लिया गया ! 100 वर्ग मीटर का प्लॉट या मकान है तो लोग अपात्र लोगों की सूची में हैं. और इसके बाद अगर किसी के पास व्हीलर/कार/ट्रैक्टर, हथियार का लाइसेंस है तो उसे सरेंडर करना होगा.

Ration Card Holder यह काम तुरंत पूरा करें

राशन कार्ड धारकों ( Ration Card Holder ) ने अगर ! आपने राशन कार्ड के लिए केवाईसी नहीं कराई है तो ! आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ! राशन कार्ड धारकों को 30 सितंबर तक निपटा लेना होगा ये जरूरी काम ! नहीं तो नहीं मिल पाएगा किसी भी सुविधा का लाभ ! खाद्य आपूर्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ! हिमाचल प्रदेश में लगभग 23 लाख लोगों ने अभी तक केवाईसी कार्य नहीं कराया है ! इसलिए कृपया जल्द ही जन सुविधा केंद्र पर पहुंचकर इसे पूरा करवा लें ! इससे आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी ! इस जन सुविधा केंद्र में आपको इंटरनेट चार्ज के तौर पर कुछ रुपये देने होंगे और आपका काम आसानी से हो जाएगा ! राशन कार्ड ( Ration Card ) में इसलिए दो दिन के अंदर यह काम पूरा कर लें !

यह भी देखे : APY Account Frozen Details : डूब सकता है APY में निवेशकों का सारा पैसा, क्या है कारण जानिए

See also  चिकन ने पुलिस को पहुंचाया डॉ जॉन कैम तकः दमोह मिशन अस्पताल के डॉक्टर ने पूर्व उपराष्ट्रपति के हस्ताक्षर से बनाई थी फर्जी डिग्री

DA Hike October Update : जमकर होगी इन कर्मचारियों की भत्ता राशि में बढ़ोतरी, इस तारीख होगा DA उड़ान

Mudra Loan Yojana Details : देश की 48 करोड़ महिलाओं ने शुरू किया अपना खुद का व्यापार, कैसे मिलेगा लाभ

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL