• Sun. Dec 22nd, 2024

फीचर स्टोरी। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार की योजनाएं अब गांव-गांव, गली-गली खुशहाली लेकर पहुंच रही हैं. CM भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच ने कई जिंदगियों को खुशहाल कर दिया. महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. इसी बीच मनेंद्रगढ़ से एक तस्वीर सामने आई है, जो इंद कुंवर के जीवन में नई रोशनी लेकर आई है. इंद कुंवर अपनी बेटियों के लिए बचत खाता खुलवाई है, जिसमें अपनी बेटियों के भविष्य के लिए पैसे जोड़ रही है. इतना ही नहीं समूह ने सरकारी योजना के तहत गौठान में वर्मी कंपोस्ट बनाकर लाखों की कमाई की है. इंद कुंवर की जिंदगी में आमदनी रफ्तार पकड़ी है. ये सब भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं के बूते है, जिसका सब आभार जता रहे हैं.

गोधन न्याय योजना से महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच का यह नतीजा है कि पशुपालकों और भूमिहीन ग्रामीणों के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. गोधन न्याय योजना से समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही इनके आय के अवसरों में बढ़ोत्तरी भी हो रही है.

गोठान में गोबर ख़रीदी और वर्मी कंपोस्ट

खड़गवां विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटकोना में राधाकृष्ण स्व-सहायता समूह की महिलाएँ गोठान में गोबर ख़रीदी और वर्मी कंपोस्ट निर्माण का कार्य करती हैं. उन्होंने अब तक लगभग 3 लाख 35 हजार रुपये का वर्मी कंपोस्ट विक्रय किया है.

सीमा और मीना के नाम से खोला बचत खाता

समूह में काम करने वाली माझापारा कटकोना निवासी इन्द कुँवर ने वर्मी कंपोस्ट विक्रय से मिले लाभांश राशि से दोनों बेटियों सीमा और मीना के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोला है. वे बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए इस खाते में प्रति माह 1-1 हज़ार रुपये जमा करती हैं.

See also  PayKun Best Payment Gateway in India { Hindi } » TechnologyTipsIsrail

बच्चों की पढ़ाई लिखाई और स्कूल का सारा खर्च

इसके साथ ही वे बच्चों की पढ़ाई लिखाई और स्कूल का सारा खर्च भी चलाती हैं. उन्होंने गोठान योजना को लाने और स्व-रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने बताया कि गौठानों में आयमूलक गतिविधियों के संचालन के लिए शासन द्वारा विभिन्न आधारभूत संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों को स्व-रोजगार के संचालन में मदद मिल रही है. गांवों को उत्पादन का केन्द्र और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना से अब ग्रामीण परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव दिखने लगा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL