आज का पंचाग. दिनांक 02.01.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का पौष मास शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि रात्रि को 08 बजकर 23 मिनट तक दिन सोमवार भरणी नक्षत्र दोपहर को 02 बजकर 24 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दिन को 08 बजकर 03 मिनट से 09 बजकर 24 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – आज सोचे गये कार्य में विलम्ब. चोरी या हानि हो सकती है. पारिवारिक व्यक्तियों से वैचारिक मतभेद तनाव दे सकता है. सर दर्द से परेशान हो सकते हैं. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
वृषभ राशि – आज आप जीवनसाथी के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. देवी जी की आराधना या पूजन करने के साथ वस्त्र या दान-पुण्य करने की भी संभावना. बिजनेस का एक्सटेंशन कर सकते हैं. ज्यादा तेज गाड़ी हानिकारक हो सकती है. उपाय – माँ दुर्गा को मसूर दाल या लाल वस्त्र चढ़ायें. दुर्गा कवच का पाठ करें.
मिथुन राशि – आज आप किसी काम के लिए वित्तीय इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए आप कोई काम करना चाहेंगे. आज आपके द्वारा किया गया इंवेस्टमेंट आपके दिल से लिया गया फैसला होगा. जिससे विपरीत फल मिल सकता है. उपाय आजमायें – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र माता दुर्गा को अर्पित करें.
कर्क राशि – आज आप लोन से मुक्त होने हेतु प्रयास करेंगे. आज अपना कर्ज या लोन पटाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. आज विवाद की समाप्ति का प्रयास भी संभव. उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
सिंह राशि – आज आप आपके बौद्धिक चातुर्य तथा वाक्पटुता एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व से कोई विवाद निपटायेंगे. जिससे आस-पड़ोस में आपके काम की प्रसिद्धि तथा प्रशंसा की प्राप्ति. अधिनस्थों तथा प्रतिद्धंदियों को सहायता देंगे. किसी प्रतियोगी परीक्षा में मनचाही सफलता मिल सकती है. उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कन्या राशि – आज आप ना तो अध्ययन संबधी कार्य कर पायेगे ना ही अपने व्यवसाय या नौकरी संबंधी कार्य कर पायेंगे. आज आप सारा दिन घर पर ही रहकर परिवार का सुख लेंगे. अच्छा घरेलू खाना एवं परिवार तथा घरेलू सुख-सुविधा का पूरा आनन्द लेंगे. उपाय आजमायें – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
तुला राशि – संतान की प्रगति तथा सफलता के समाचार में विलंब से मानसिक अशांति. अध्ययन से संबंधित यात्रा के दौरान चोरी या हानि से कष्ट. सामान संभाल कर रखें. उपाय – मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
वृश्चिक राशि – अपने काम में नयी योजना से काम करने के लिए सभी को प्रेरित कर सकते हैं. आज आप अपने कार्यालय में पूरा इलेक्ट्रानिक उपकरणों का काम पूरा करवायें काम की नई रणनीति तथा सोच आपको अच्छी सफलता तथा यश दिला सकता है. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
धनु राशि – कार्य के लिए यात्रा पर जाने के योग हैं. यात्रा पर पुराने परिचित से मुलाकात और आदर की प्राप्ति. खानपान के कारण उदर विकार से कष्ट. उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः” की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
मकर राशि – संतानपक्ष से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति. नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी. किसी से मधुर संबंध. पारिवारिक विवाद का कारण होगा. रूका धन वापस मिल सकता है. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः” की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
कुंभ राशि – वैवाहिक विलंब से कष्ट. योजना तथा रणनीति पर कार्य. नये उद्यम की स्थापना. आर्थिक अव्यवस्था. उपाय आजमायें- ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
मीन राशि – परिश्रम से अनुकूल फल की प्रप्ति. व्यापार तथा पारिवारिक सुखों में वृद्धि. उत्सव का अवसर. पारिवारिक उत्सव में अड़चन. उपाय – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.
You helped me a lot with this post. I love the subject and I hope you continue to write excellent articles like this.
Your articles are very helpful to me. May I request more information?