• Tue. Apr 1st, 2025

Horoscope Of 28 October : इस राशि के जातक आज संभलकर करें यात्रा, नहीं तो आ सकती है चोट, जानिए अपनी राशि …

ByCreator

Oct 28, 2023    150848 views     Online Now 346

आज का पंचाग दिनांक 28.10.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का आश्विन मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि रात्री को 01 बजकर 54 मिनट तक दिन शनिवार रेवती नक्षत्र सुबह को 07 बजकर 31 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल सुबह को 08 बजकर 56 मिनट से 10 बजकर 22 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष – कार्यशैली से आपके काम आसानी से हो जायेंगे. घरेलू स्थिति से मानसिक कष्ट. दिन सुखगवार. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

वृषभ – व्यवसाय के नये स्त्रोंत खुलेंगे. शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ. अफवाह के कारण मानसिक चिंता. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

मिथुन – आलस्य तथा भ्रम से हानि. निर्णय में विलंब या भ्रम. कार्यक्षेत्र में अधिकार में वृद्धि. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

कर्क – अफवाह के कारण मानसिक चिंता. आपको भी उत्तम स्वास्थ्य का अनुभव होगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों को यह समय आर्थिक लाभ दिलाने वाला हो सकता है. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें.

सिंह – व्यापार से जुडे लोगों को नए अनुबंध प्राप्त होने का योग बन रहा है. अपने योजनार्गत ढांचे में परिवर्तन करना होगा जिसके लिए सलाह है कि उत्साह बनाये रखें. किसी भी काम में अधीरता न बरतें. उपाय – अपने आप को अपडेट रखें तथा इसके लिए लगातार पढ़ते रहें. गुरू के मंत्रों का जाप तथा बेसन के लडू का भोग लगायें.

See also  कर्नाटक BJP में घमासान, प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र के खिलाफ अब सांसद सुधाकर ने खोला मोर्चा

कन्या – प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में सफलता. यात्रा के दौरान विवाद या चोट की संभावना. बिजनेस में अकस्मात धन हानि. उपाय- ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. हठधर्मिता से बचें, रस्मों का उचित पालन करें. चावल, दूध का दान करें.

तुला – प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में सफलता. यात्रा के दौरान विवाद या चोट की संभावना. प्रवास के दौरान महत्वपूर्ण कार्य की संभावना. उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. हठधर्मिता से बचें, रस्मों का उचित पालन करें. चावल, दूध का दान करें.

वृश्चिक – सफलता की प्राप्ति. ज्ञान संबंधित छोटे प्रवास से लाभ. पारिवारिक सुख में एवं घरेलू सुविधा में वृद्धि. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. कन्या को मीठा या केला खिलायें. चापलूस लोगों से दूर रहें.

धनु – धैर्यहीन तथा अविश्वासी. विवाद की स्थिति. मानसिक अशांति एवं शारीरिक कष्ट. यात्रा के दौरान मौसम या जल से कष्ट की संभावना. उपाय – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

मकर – सामाजिक प्रतिष्ठा. सुखद पारिवारिक स्थिति. नौकरी में पदोन्नति. उदर विकार से कष्ट. अतः शनि से उत्पन्न कष्ट के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

कुंभ – साधु-संतो तथा गुरूजनों का साथ. मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त. यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति. स्पष्टवादी से नजदीकी रिश्तों में विवाद. उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

मीन – आप में अद्भुत कार्य क्षमता दिखाई देगी. आपके कार्य को एक नया पड़ाव देने में सफल होगा. विधिवत प्रयासों के माध्यम से आगे बढना सही रहेगा. उपाय – शंकरजी में जल से अभिषेक कर चीनी का दान करें. पिता या पितातुल्य व्यक्ति को वस्त्र भेट करें.

See also  बिजली कटौती से परेशान किसान ने की आत्महत्या, कांग्रेस की जांच टीम ने परिजनों से की मुलाकात, विधायक ने जिला प्रशासन के दावों पर उठाए सवाल

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL