• Tue. Jul 1st, 2025

14 सितंबर का राशिफल : इस राशि के जातकों की होगी पुराने दोस्तों से मुलाकात, जिससे दैनिक रूटीन में आएगी बाधा, जानिए अपनी राशि …

ByCreator

Sep 14, 2022    150871 views     Online Now 209

रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 14.09.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का आश्विन कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि दिन को 10 बजकर 25 मिनट तक दिन बुधवार अश्विनी नक्षत्र दिन को 06 बजकर 58 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दिन को 11 बजकर 59 मिनट से 01 बजकर 31 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – घरेलू व्यवस्था हेतु प्रयास करना होगा. कार्यस्थल में बास के व्यवहार से परेशान हो सकते हैं. कार्य में रूकावट. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करेंए सूर्य नमस्कार करें. गुड़ण्ण् गेहूण्ण्ण् दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

वृषभ राशि – पुराने दोस्तों से मुलाकात. दैनिक रूटिन में बाधा. खांसी एवं श्वासरोग संभव. ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध चावल मोती का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

मिथुन राशि – लगातार भूख में रहने से बीमार हो सकते हैं. कार्यो का फलोआप जरुर समय पर करें. सहयोगियों से परेशानी के लिए सलाह ले खुलकर बात करें. बृहस्पति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें. चंदन का तिलक करें.

कर्क राशि – बिना सोचे समझे बोलकर रिष्तो को खराब कर लेंगे. तनाव और अनियंत्रित व्यवहार नुकसानदायी. गंभीरता से हल निकलना होगाण् टालने से कष्ट बढ़ सकता है. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल गुड दान करें.

See also  लखनऊ में बोले शिवराज सिंह चौहान- वन नेशन वन इलेक्शन से देश पर कम होगा आर्थिक बोझ

सिंह राशि – पारिवारिक अशांति. आत्मबल में कमी संभव. विपरीत परिस्थितियों से तनाव. बृहस्पति जनित दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.

कन्या राशि – कार्यभार अधिक हो सकता है. आज रूटिन से हटकर कार्य की ज्यादा समय लग सकता है. नाराजगी या रिष्तें में मनमुटाव संभव. निवारण के लिए – ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें. चावल, कपूर, का दान करें.

तुला राशि – दोस्तो के साथ यात्रा. आनन्ददायी दिन. आहार का संयम रखें. शुक्र के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा माॅ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें.

वृश्चिक राशि – बौद्विक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा. मानसिक कष्ट संभव. मन में भ्रम की स्थिति. केतु के लिए निम्न उपाय करें – गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें.

धनु राशि – पारिवारिक व्यवसाय में लाभ. नवीन वाहन सुख. दाम्पत्य जीवन में तनाव. शांति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.

मकर राशि – हेक्टिक शेड्यूल. वित्तीय लाभ. उदर विकार. राहत के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा माॅ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें.

कुंभ राशि – सामाजिक प्रतिष्ठा. सुखद पारिवारिक स्थिति. नौकरी में पदोन्नति. अतः शनि से उत्पन्न कष्ट के लिए – ‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

See also  अयोध्या मर्डर केस: जमीन की रंजिश में युवक के 6 टुकड़े किए, चाचा सहित 4 पर केस

मीन राशि – बुद्धिचातुर्य से लाभ. काम में सफलता. निर्णय में विलंब से हानि. राहु कृत दोषों की शांति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL