• Thu. Sep 28th, 2023

हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली : स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने रोपे 300 पौधे, पर्यावरण को बचाने लोगों को किया जागरूक

ByCreator

Sep 14, 2023

रोहित कश्यप, मुंगेली. स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने मुंगेली शहर एवं आसपास बढ़ते तापमान, घटते जलस्तर और धरती में सिमटती हरियाली को देखते हुए सात वर्षों से अभियान “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” चला रही है. इस मुहिम के अंतिम चरण में जिला प्रशासन के सहयोग से मुंगेली के हृदय स्थल पेंडाराकांपा में बने ‘आगर प्राण वायु परिसर’ (आक्सीजोन) में नीम, कदम, पीपल, बादाम, अर्जुन, शीशम, आंवला, कटहल, आम, करंज आदि के फलदार एवं छायादार 300 पौधे रोपे गए. वहीं 7 वर्ष पूरे होने पर लोगों में वृक्षारोपण के प्रति जनजागरुकता लाने के उद्देश्य से पौधों का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया.

इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव ने इस पहल के लिए टीम स्टार्स की तारीफ की. उन्होंने कहा, पर्यावरण संरक्षण के लिए विगत कई वर्षों से किया जा रहा इस टीम का यह अभियान पूरे मुंगेली के लिए एक वरदान है. हम सबको भी इनसे प्रेरित होकर इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए. आज जब हम ग्लोबल वार्मिंग जैसे गम्भीर समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं, जिसकी वजह से मौसम के चक्रण में भी प्रभाव पड़ा है. ऐसे में युवाओं की टोली का पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आगे आकर निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करना सराहनीय प्रयास है.

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्य महज खाना पूर्ति न होकर एक उद्देश्य और संकल्प भरा लक्ष्य होना चाहिए, ताकि हम अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति कर सकें. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने मुंगेली को हरा-भरा बनाने की युवाओं द्वारा की जा रही इस शानदार पहल की तारीफ करते हुए कहा, धरती को हरा-भरा रखने के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षों का रोपित किया जाना आवश्यक है. आज के युग में पर्यावरण की सुरक्षा बहुत ही आवश्यक है. आज हम पेड़ों की हरियाली स्थापित करके आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी की सौगात दे सकते हैं.

एसपी ने कहा, जिस प्रकार से बदलते मौसम और ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव मौसम चक्रण में देखने को मिल रहा है, यह चिंतनीय है. समय रहते इस दिशा में सबको प्रयास करना होगा. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महावीर सिंह ने टीम स्टार्स के उद्देश्य को बताया कि इन सात वर्षों में टीम स्टार्स द्वारा 2 हजार से अधिक पौधें ट्री गार्ड के साथ और 3 हजार से अधिक पौधें फेंसिंग युक्त स्थान पर रोपित किये जा चुके हैं, जो आज काफी बड़े होकर शहर को स्वस्छ और सुंदर बना रहे हैं. मुंगेली जिले को हराभरा करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारी संस्था दृढ़संकल्पित है व अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयासरत हैं.

आज के अभियान में विशेष रूप से बीआर साव स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, सोनकर स्कूल और कस्तूरबा स्कूल के पूरे स्टाफ सहित बच्चे उपस्थित थे. इस हरित अभियान के अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, एडिशनल कलेक्टर विजेंद्र पाटले, एसडीएम आकांशा शिक्षा खलखो, तसिलदार शेखर पटेल, जनपद सीईओ अमित सेन, स्टार्स ऑफ टुमॉरो के संरक्षक श्रीकांत गोवर्धन, संजीव गुप्ता, प्रवीण वैष्णव, रणजीत सिंह, संजय सिंह, वार्ड के पार्षद मोहित बंजारा, सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, गौरव जैन, दीपक जैन, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, सूरज मंगलानी, मुकेश पांडेय, नागेश साहू, अनीश जैन सहित नगर के पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed