• Sun. Dec 22nd, 2024

Google TV: टेलीविजन का रिमोट रखकर भूल गए? चिंता ना करें, गूगल ढूंढकर देगा | google tv find my remote feature will help you if lost smart television new update

ByCreator

May 23, 2024    150825 views     Online Now 440
Google TV: टेलीविजन का रिमोट रखकर भूल गए? चिंता ना करें, गूगल ढूंढकर देगा

Google TV एक यूजर इंटरफेस (UI) है जिसे फिल्म और टीवी शो देखने के लिए डिजाइन किया गया है.Image Credit source: Google/Walmart

ऐसा अक्सर होता है जब हम टीवी का रिमोट रखकर भूल जाते हैं. इसके बाद रिमोट ढूंढने के लिए पूरे घर में अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है. कभी सोफे के कुशन के बीच, तो कभी टेबल के नीचे रिमोट चला जाता है, और हम इसे हर जगह ढूंढते रहते हैं. काफी तलाश करने के बाद भी रिमोट ना मिले तो निराश होना लाजिमी है. लेकिन अब चिंता की बात नहीं है, क्योंकि गूगल टीवी ने “Find My Remote” नामक एक नया फीचर पेश किया है, जो आपके खोए हुए रिमोट को ढूंढने में आपकी मदद करेगा.

गूगल टीवी ने हाल ही में लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट के साथ ये नया फीचर जारी किया है. यह खो चुके रिमोट की लोकेशन बताकर आपकी मदद करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में टीवी के लिए एंड्रॉयड 14 के बीटा वर्जन में “फाइंड माई रिमोट” फीचर का ऐलान किया है. अगर आप अक्सर रिमोट को कहीं रखकर भूल जाते हैं तो गूगल टीवी का ये फीचर आपके लिए रिमोट को ढूंढेगा.

यह फीचर कैसे काम करता है?

अगर आप अपना खोया हुआ रिमोट ढूंढना चाहते हैं, तो आपको Google TV डिवाइस पर एक बटन दबाना होगा. इसके बाद रिमोट 30 सेकंड तक बजने लगेगा, जिससे आपको इसकी जगह का पता चल जाएगा, और आप इसे आसानी से ढूंढ सकेंगे. रिमोट में एक एलईडी लाइट भी होती है जो चमकने लगेगी, जिससे आप अंधेरे में भी इसे आसानी से ढूंढ सकेंगे.

Onn Google TV 4K Pro स्ट्रीमिंग बॉक्स

गूगल टीवी का नया “फाइंड माई रिमोट” फीचर ऑन गूगल टीवी 4K प्रो स्ट्रीमिंग बॉक्स में नजर आने लगा है. इसे इसी महीने वालमार्ट ने रिलीज किया है. यह डिवाइस नए फीचर से जुड़ा मैसेज दिखाता है. आप इस फीचर को चालू और बंद भी कर सकते हैं.

ऑन स्ट्रीमिंग बॉक्स के फ्रंट साइड पर मौजूद बटन दबाने से रिमोट में आवाज बजने लगेगी, और आप इसे ढूंढ सकेंगे. ध्यान रहे कि बॉक्स के 30 फीट के दायरे में ही ये तरीका काम करेगा.

कब मिलेगा “फाइंड माई रिमोट” फीचर?

गूगल टीवी के बाकी डिवाइस पर “फाइंड माई रिमोट” फीचर को रिलीज किया जाएगा. हालांकि, ये गूगल टीवी के साथ कॉम्पिटेबल डिवाइस पर ही काम करेगा. इसके लिए रिमोट में स्पीकर होना चाहिए. गूगल टीवी के पुराने रिमोट में स्पीकर नहीं होता है, इसलिए इन रिमोट में नया फीचर काम नहीं करेगा. गूगल ने अभी यह नहीं बताया कि आम लोगों के लिए यह फीचर कब रिलीज किया जाएगा और कौन से डिवाइसेज को सपोर्ट करेगा.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL