• Sat. Jul 27th, 2024

गूगल पे पर घर बैठे पाए एक लाख रूपए तक लोन, ऐसे

ByCreator

Sep 13, 2022    150841 views     Online Now 287

Google Pay Loan : आज के समय में डिजिटल पेमेंट हो रहा है ! ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट ( Digital Payment ) का सहारा ले रहे हैं ! वहीं, कई ऐसे पेमेंट ऐप मार्केट में आ चुके हैं ! जिससे UPI ( Unified Payments Interface) से पेमेंट करना और भी आसान हो गया है ! अगर आप गूगल पे ( Google Pay ) यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए है ! वही अब आपको मिनटों में पर्सनल लोन ( Personal Loan ) मिल जाएगा !

Google Pay Loan

Google Pay Loan

Google Pay Loan

दरअसल, डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ( DMI ) ने सोमवार को गूगल पे पर पर्सनल लोन ( Google Pay Personal Loan ) प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा की है ! उत्पाद Google Pay के ग्राहक अनुभव और DMI की डिजिटल ऋण ( Digital Loan ) वितरण प्रक्रिया के दोहरे लाभों का लाभ उठाता है ! इससे नए यूजर्स को लोन लेने में मदद मिलेगी !

गूगल पे एक प्रकार का डिजिटल पेमेंट ऐप ( Digital Payment App ) है ! जिसके द्वारा आप सभी प्रकार के ऑनलाइन भुगतान कर सकते है ! और साथ यहाँ एक बैंक आकउंट से दूसरे बैंक आकउंट ( Bank Account ) में पैसे भेजना बड़ा ही आसान है ! आप भी इस सेवा का लाभ ले सकते है ! जिसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को गूगल पे ( Google Pay ) से लिंक करना होगा !

गूगल पे पर ऐसे मिलेगा 1 लाख रुपये तक का कर्ज

ग्राहक इस सेवा के तहत अधिकतम 36 महीने की अवधि के लिए 1 लाख रुपये तक का ऋण ( Loan ) ले सकते हैं ! यह सुविधा 15,000 से अधिक पिन कोड के साथ शुरू की जा रही है ! बता दें कि डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ( DMI Finance Private Limited ) फाइनेंस पहले पूर्व-योग्य पात्र उपयोगकर्ताओं का निर्धारण करेगा ! और उन्हें Google Pay के माध्यम से उत्पाद की पेशकश करेगा !

  • सबसे पहले मोबाइल में गूगल पे एप ( Google Pay App ) को ओपन करें !
  • अगर आप प्री-अप्रूव्ड लोन ( Pre Approved Loan ) पाने के योग्य हैं, तो प्रमोशन के नीचे पैसे का विकल्प दिखाई देगा !
  • यहां आप Loans पर क्लिक करें !
  • अब ऑफर का ऑप्शन खुलेगा ! इसमें DMI का ऑप्शन दिखाई देगा !
  • यहां आपको आवेदन प्रक्रिया ( Personal Loan Application Process ) पूरी करनी होगी !
  • आवेदन को संसाधित करने पर, जैसे ही ऋण स्वीकृत होता है ! राशि आपके बैंक खाते ( Bank Account ) में आ जाएगी !
See also  19 July Ka Mesh Tarot Card: मेष राशि वालों को मिलेगा किस्मत का साथ, बनेंगे बिगड़े हुए काम | Today Aries Tarot Card Reading 19 July 2024 Friday Tarot Prediction Horoscope in Hindi

इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई करके जानिए काम की ये बातें

Google Pay का उपयोग करने वाले प्रत्येक उपयोगकर्ता को तत्काल ऋण सेवा ( Loan Service ) का लाभ नहीं मिलेगा ! आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर यह तय होगा कि आपको लोन मिलेगा या नहीं ! इस सुविधा के तहत, पूर्व-योग्य पात्र उपयोगकर्ताओं का निर्णय डीएमआई फाइनेंस ( DMI Finance ) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया जाएगा !

ऐसे ग्राहकों को गूगल पे ( Google Pay ) के जरिए कर्ज दिया जाएगा ! इससे आप अधिकतम एक लाख रुपये तक का कर्ज ( Personal Loan) ले सकते हैं ! इस राशि को अधिकतम 36 महीने की अवधि में चुकाना होगा !

यह भी जानें :- Best Top 10 Wheat Variety : गेहूं की बेस्ट 10 किस्में बंपर पैदावार देती है, जानिए इनकी खासियत

Electric Scooter : भोपाल के व्यक्ति ने बनाया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 5 रूपए में चलेगा 120KM

New Soyabeen Price : सोयाबीन की आपूर्ति व स्टाक रिपोर्ट जारी, नए सीजन में सोयाबीन के भाव यह रहेंगे

Hero HF Deluxe : हीरो की यह बाइक ख़रीदे सिर्फ 20,000 रूपए में, देखे ऑफर्स यहाँ

Subsidy Scheme : प्याज के लिए ₹49000 तो पान की खेती करने सरकार दे रही ₹32250, जानिए पूरी योजना

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL