• Sun. Dec 22nd, 2024

पितृ पक्ष में औंधे मुँह गिरा सोने चांदी का भाव

ByCreator

Sep 14, 2022    150841 views     Online Now 337

Gold Price 14 September : सोने की कीमत ( Gold Price ) में आई भारी गिरावट के चलते एक बार फिर बाजार में सोने की मांग काफी तेजी से बढ़ी है ! सोने की कीमत में काफी समय से लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है ! सोने के भाव में तीन दिन तक कोई बदलाव नहीं हुआ !

Gold Price 14 September

Gold Price 14 September

Gold Price 14 September

लेकिन उसके बाद मंगलवार को सोने के भाव में कुछ गिरावट आई. ! अब बुधवार को एक बार फिर सोने के भाव में एक बार फिर सोने की कीमत ( Today Gold Rate ) में भारी गिरावट देखने को मिली है ! सोने चांदी के भाव से सम्बंदित सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गयी है !

बाजार में आज का सोने का भाव

सर्राफा बाजार ( Gold Market ) में सोने की कीमत में भारी गिरावट के बाद बुधवार को 22 कैरेट सोने का भाव 46,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है ! गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, बाजार खुलने से पहले सोने के भाव ( Gold Price Rate ) में 330 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई !

इससे पहले मंगलवार को सोना बाजार में 46,730 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था ! मंगलवार को भी सोने के भाव में 20 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई थी ! मंगलवार को बाजार खुलने से पहले सोने का भाव  24 ( 24 Carat Gold Price ) 46,750 रुपये प्रति दस ग्राम था !

इसके अलावा 24 कैरेट सोने की कीमत ( Latest Gold Price ) में भी बुधवार को गिरावट देखने को मिली ! बुधवार को बाजार खुलने से पहले 24 कैरेट सोने का भाव 50,980 रुपये प्रति दस ग्राम था ! इसके बाद सोने के भाव ( Gold Silver Rate ) में 360 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद यह 50,620 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा है !

See also  4 August ka Kanya Tarot Card: कन्या राशि वालों के बड़े मामलों में तेजी आएगी, अच्छी खबरें मिलेंगी | Today Virgo Tarot Card Reading 4 August 2024 Sunday Tarot Prediction Horoscope in Hindi

पितृ पक्ष में व्यापार है कम व्यापार

हिंदू धर्म की सनातन संस्कृति में 16 दिन पितृ पक्ष को एक पखवाड़ा माना जाता है ! इस दौरान सभी प्रकार के मांगलिक, वैवाहिक और अन्य शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं ! पितृ पक्ष का प्रभाव कुछ व्यवसायों ( Gold Business ) पर अधिक तो कुछ पर कम रहा है ! ज्यादातर कारोबार सोने-चांदी से प्रभावित है !

चांदी का भाव : Gold Price 14 September

अंतरराष्ट्रीय बाजार ( International Gold Market ) में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई ! आज सोने के भाव में 1.43 फीसदी की गिरावट आई है ! वहीं चांदी के भाव ( Today Silver Price ) में भी बुधवार को 2.73 फीसदी की गिरावट आई है ! सोने का हाजिर भाव आज बढ़कर 1700.08 डॉलर प्रति औसत हो गया है ! इसी तरह आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव ( Silver Price Rate ) भी 19.03 डॉलर प्रति औसत पर आ गया है !

रिकॉर्ड भाव से टूटा सोना 9,000 रुपये

अगस्त 2020 के महीने में सोने की कीमत ( Gold Price Rate ) अपने सर्वकालिक उच्च दर पर पहुंच गई थी ! अगस्त 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था ! आज बाजार में 22 कैरेट सोने ( 22 Carat Gold ) का भाव 46,400 रुपये प्रति दस ग्राम है ! अगर आज के भाव की तुलना इसके सर्वकालिक उच्च भाव से करें ! तो आप देखेंगे कि सोना 9,000 रुपये प्रति दस ग्राम ( 10 Gram Gold )  तक टूट गया है !

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL