• Tue. Mar 21st, 2023

खेसारी के इस सुपरहिट गाने ने चौकाया सबको

ByCreator

Sep 14, 2022

Khesari Lal Yadav Song : भोजपुरी ( Bhojpuri Industries ) सिनेमा में खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है !  उन्होंने अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है ! वह हर किसी के बस की बात नहीं है ! खेसारी ( Khesari ) के गाने उनकी  ( Bhojpuri Film ) फिल्में यूपी-बिहार के दर्शकों को जोर-जोर से बोलती हैं ! इसलिए खेसारी सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री ( Bhojpuri Industries ) पर राज कर रहे हैं ! उनके दर्शक  उन पर प्यार बरसाते हैं , और उनके गाने, फिल्में रिलीज से पहले ही हिट घोषित कर दी जाती हैं !

Khesari Lal Yadav Song

Khesari Lal Yadav Song

अब खेसारी ( Khesari ) का एक और गाना यूट्यूब ( Youtube ) पर धमाल मचा रहा है ! जो उनके दर्शको को बहुत पसंद आया है !  उस सुपरहिट गाने पर काफी विवे आये है ! जिससे खेसारी ( Khesari ) की फें फॉलोविंग  और तेजी से बढ़ रही है ! ख़ेसाई लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) ने भोजपुरी इंडस्ट्रीज ( Bhojpuri Industries ) में अपनी  धाक जमा ली है ! जिसको अब कोई पीछे नहीं छोड़ सकता है ! वह दिन पे दिन और सुपरहिट बनते जा रहे है ! और अपने फेन्स के दिल में जगह बना रहे है !

‘जवानी के जोगाड़’ के साथ यूट्यूब हिला

भोजपुरी (Bhojpuri Industries ) सिनेमा किसी से कम नहीं है !  और इसका श्रेय काफी हद तक खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav )  को जाता है !  जिनके गाने न सिर्फ यूपी-बिहार बल्कि बाहर भी खूब धमाल मचा रहे हैं ! अब उनका एक और गाना है ‘जवानी के जोगाड़  इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है ! लोग इसे बार-बार देख रहे हैं , और थिरकने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं !  इस गाने में एक्ट्रेस मेघा खेसारी ( Megha Khesari ) से प्यार कर रही हैं !  और इस गाने को प्रियंका सिंह (Priyanka singh )  ने आवाज दी है , करीब 2 हफ्ते पहले रिलीज हुए ! इस गाने को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है !

खेसारी के गाने बहुत हिट हैं

वैसे यह पहला गाना नहीं है ! जो सभी को इस तरह अपना दीवाना बना रहा है ! बल्कि इससे पहले भी खेसारी (Khesari ) का हर गाना धूम मचा रहा है !  कभी खेसारी को काजल राघवानी (Kajal Raghwani ) के साथ जोड़ा जाता है ! तो कभी उन्हें रानी चटर्जी के नखरे का सामना करने के लिए मजबूर किया जाता है ! खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) को असली पहचान उनके गाने ‘ओके है’ से ही मिली थी ! यह गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि खेसारी की लोकप्रियता यूपी-बिहार की सीमाओं से परे चली गई !

यह भी जाने : UP Bijli Bill Mafi Yojana Deadline : आज है अंतिम तिथि, अभी ऐसे ऑनलाइन करें आवेदन

Related Post

छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने विशेष पहल : CM बघेल आज मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का करेंगे शुभारंभ, पांच सालों में 15 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
VIDEO SEX की चाहत में चपतः लड़की से दोस्ती के लालच में फंसा 70 साल का बुजुर्ग, वीडियो कॉल में हुआ कांड, लगा 11 लाख का चूना, ये है पूरा मामला… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
किसानो का 1 लाख तक कर्ज माफ़, देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed