• Tue. Jul 1st, 2025

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटः CM शिवराज आज बैंगलुरू में निवेशकों से करेंगे चर्चा, MP BJP ने गुजरात प्रचार में झोंकी ताकत, शिक्षक पद- डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए अंतिम मौका, अब Whatsapp से मिलेंगे बिजली बिल – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Nov 24, 2022    150875 views     Online Now 462

अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बैंगलुरू में निवेशकों से चर्चा करेंगे। सीएम शिवराज निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। सीईओ राउण्ड टेबल मीटिंग में आईटी, आईटीएस, बीपीओ, ईएसडीएम सेक्टर की कम्पनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

“इन्वेस्टमेंट अपोर्चुनिटीज इन म.प्र.” विषय पर इन्टरएक्टिव सेक्शन होगा। “निवेश के लिये आदर्श प्रदेश म.प्र.”की जानकारी देंगे। सीएम सीईओ राउण्ड टेबल मीटिंग में टेक्सटाईल और गारमेंट मेन्युफेक्चरिंग कम्पनीज के प्रतिनिधियों और भावी निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। सीएम शिवराज दोपहर 3.30 बजे भोपाल के लिये रवाना होंगे।

गुजरात चुनाव प्रचार में एमपी बीजेपी के दिग्गजों ने पूरा ताकत झोंक दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का अहमदाबाद दौरे का आज तीसरा दिन है। वे मध्यप्रदेश के प्रवासी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक लेंगे। अहमदाबाद में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क और बैठक करेंगे। कई मंत्रियों ने भी गुजरात में प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक रहे है।

Read More: श्रद्धा हत्याकांड पर प्रज्ञा सिंह का बयान: बोलीं- लव जिहाद में क्या होता है, ये आफताब ने साबित कर दिया, हिंदू लड़कियों को हिंदू लड़कों से ही करनी चाहिए शादी

उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए अंतिम मौकाऔर है। उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को एक और अवसर दिया गया है। जिन अभ्यर्थीयों ने दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया वो 25 नवम्बर 2022 को उनके लिए निर्धारित केन्द्र पर उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं।25 नवम्बर को दस्तावेज सत्यापन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य नहीं होगी। उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 11 से 18 नवंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख निर्धारित की गई थी।

See also  MP के 24 विधायकों ने सीएम शिवराज का लिखा पत्रः एसएएफ को जिला बल में शामिल करने की मांग

Read More: चरित्र शंका को लेकर हत्या: चाय के पतीले और डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, आरोपी

एमपी में अब व्हाट्सएप पर भी बिजली बिल मिलेंगे। मीटर रीडिंग लेने पर बिल जनरेट होने के तुरंत बाद व्हाट्सएप पर बिजली बिल मिलेगा। व्हाट्सएप के साथ के साथ एसएमएस के जरिये भी बिल मिलेगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ताओं को इसी महीने से सुविधा मिलेगी। भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिले सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए व्यवस्था लागू की गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL