• Fri. Mar 31st, 2023

देंखे बेटी के साहस का एक Video… मोबाइल झपट रहे बदमाश से भिड़ गई छात्रा

ByCreator

Sep 9, 2022

नई दिल्ली. बदरपुर में चार सितंबर की देर रात दोस्त से मिलने जा रही छात्रा से आरोपी ने मोबाइल लूटने का प्रयास किया. छात्रा ने झपटमार का विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. हालांकि इससे छात्रा घायल नहीं हुई. बदरपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

 पुलिस के मुताबिक चार सितंबर की रात करीब 11 बजे ताजपुर पहाड़ी इलाके में रहने वाली एक लड़की दोस्त से मिलने जा रही थी. इस दौरान सुनसान इलाके में एक बदमाश उसका मोबाइल लूटकर भागने लगा. लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश की टी-शर्ट पकड़ ली और उससे भिड़ गई. बदमाश ने भी उसे थप्पड़ मारा, लेकिन लड़की ने उसे नहीं छोड़ा. लड़की मोबाइल उठाने के लिए नीचे झुकी तो बदमाश टी-शर्ट छुड़ाकर भाग गया.

ये पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. अब इस बेटी के इस साहस का वीडियो वायरल हो रहा है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-़

The post देंखे बेटी के साहस का एक Video… मोबाइल झपट रहे बदमाश से भिड़ गई छात्रा appeared first on achchhikhabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed