• Tue. Jul 1st, 2025

गौतम गंभीर की लगाई ‘आग’ जबरदस्त है! 33 गेंदों से ज्यादा ‘इंडियावाले’ खेले भी नहीं और श्रीलंका हार गया | Gautam Gambhir Aggression helpful in Batting as Team India beat Sri Lanka by 43 runs

ByCreator

Jul 28, 2024    150868 views     Online Now 491
गौतम गंभीर की लगाई 'आग' जबरदस्त है! 33 गेंदों से ज्यादा 'इंडियावाले' खेले भी नहीं और श्रीलंका हार गया

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने पहला मैच जीता (Photo: PTI)

जैसे कि उम्मीद थी गौतम गंभीर से बिल्कुल वैसा ही देखने को मिला है. श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में उनकी आक्रमकता की छवि टीम इंडिया के खेल में साफ तौर पर दिखी. इसी का नतीजा रहा कि 33 गेंदों से ज्यादा ‘इंडियावाले’ खेले भी नहीं और श्रीलंका हार गया. भारतीय बल्लेबाजों की पारी विस्फोटक रही, जिसका पता उनके स्ट्राइक रेट से भी चलता है. अब ये टीम इंडिया के सिर चढ़कर बोल रहा गौतम गंभीर का जादू नहीं तो और क्या है?

श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजी में 2 चीजें खास रही. एक तो वो गेंदें जिसका सामना भारतीय बल्लेबाजों ने किया और दूसरी स्ट्राइक रेट. दोनों में ही गौतम गंभीर की आक्रामक मिजाज वाली झलक दिखाई दी.

भारत के किसी बल्लेबाज ने 33 से ज्यादा गेंदें नहीं खेली

श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में भारत के किसी भी बल्लेबाज ने 33 से ज्यादा गेंदों का सामना नहीं किया. सबसे ज्यादा 33 गेंदें ऋषभ पंत ने खेली, जिन्होंने उस पर 6 चौके और 1 छक्के के साथ 49 रन बनाए. उनके यशस्वी ने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए. शुभमन ने 16 गेंदों में ही 34 रन ठोके. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 58 रन बनाए. वहीं बाकी के बल्लेबाज तो 10 या उससे कम गेंद ही खेल सके.

भारत के टॉप ऑर्डर का स्ट्राइक रेट तगड़ा

अब जब गेंदें कम खेलकर रन ज्यादा मारे हैं जो जाहिर है कि स्ट्राइक रेट पर भी उसका असर दिखेगा ही. भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 223.07 का स्ट्राइक रेट कप्तान सूर्यकुमार यादव का रहा है. उनके बाद शुभमन गिल ने 212.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. यशस्वी जायसवाल ने 190.47 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. वहीं पंत 148.48 की स्ट्राइक रेट से खेलते दिखे.

See also  खुशखबरी, दिवाली पर मिलेंगे ये 3 बड़े तोहफे

बैटिंग ही नहीं बॉलिंग में भी गौतम की ‘गंभीर’ झलक

साफ है कि गौतम गंभीर ने आकर भारतीय बल्लेबाजों में एक अलग लौ तो जलाई है, जो कि एक साथ मैदान पर धधकती दिखी है. आक्रमकता नाम की गंभीर की जलाई ये आग सिर्फ बैटिंग में नहीं बल्कि बॉलिंग में भी देखने मिली, जहां एक वक्त 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 14 ओवर में सिर्फ 1 विकेट पर 140 रन बना लिए थे. मगर फिर आखिरी 5.2 ओवर में 9 विकेट सिर्फ 30 रन पर गंवा दिए. और, भारत 43 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL