
#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 100%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
- 17 साल पहले एकता कपूर के टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने दर्शकों से विदा लिया था. इस शो ने इंडस्ट्री को कई बड़े सितारे भी दिए. 3 जुलाई 2000 को शुरू हुआ ये सीरियल 6 नवंबर 2008 तक चला. पिछले 17 सालों में इस शो में अहम किरदार निभाने वाले कई कलाकार पूरी तरह से बदल चुके हैं. आइए तस्वीरों के साथ जान लेते हैं हैं कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सितारे आज कहां हैं और कैसे दिखते हैं.
- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नाम लेते ही सबसे पहले ‘तुलसी’ का चेहरा सामने आता है. स्मृति ईरानी ने तुलसी वीरानी के रूप में घर-घर में अपनी पहचान बनाई. अब स्मृति ईरानी राजनीति में भी बड़ा नाम बन चुकी हैं. उनका लुक भी काफी बदल गया है.
- एक्टर अमर उपाध्याय ने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की शुरुआत में मिहिर का किरदार निभाया था. इस किरदार ने मिहिर को रातोंरात सुपरस्टार बन गए. जब शो में मिहिर के किरदार की मौत हुई, तब देशभर में लोगों ने इस ट्रैक का विरोध किया था. आखिरकार एकता कपूर को उन्हें वापस लाना पड़ा. अब भी अमर टीवी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं.
- मंदिरा बेदी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मंदिरा का किरदार निभाया था. ये वो किरदार था जिसने तुलसी की नाक में दम करके रखा था. मंदिरा ने मिहिर-तुलसी की जिंदगी में खलनायिका बनकर एंट्री ली थी और उनकी वजह से शो में काफी ट्विस्ट आए थे.
- एक्टर हितेन तेजवानी ने मिहिर के बेटे करण वीरानी का किरदार निभाया था, जबकि गौरी प्रधान ने उनकी पत्नी नंदिनी का रोल प्ले किया. करण और नंदिनी की जोड़ी भी दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई थी. शो के दौरान ही हितेन और गौरी ने असल जिंदगी में शादी कर ली थी और वे आज भी टीवी के सबसे पसंदीदा रियल लाइफ कपल हैं.
- मौनी रॉय ने ‘क्योंकि’ में कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था, जो तुलसी वीरानी की पोती थी. ये मौनी के करियर का शुरुआती दौर था और इस शो से उन्हें पहचान मिली. अब टीवी से ज्यादा मौनी रॉय फिल्मों में एक्टिव हैं.
- पुलकित सम्राट ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी के सबसे छोटे बेटे लक्ष्य वीरानी का किरदार निभाया था. ये पुलकित का एक्टिंग करियर में पहला बड़ा ब्रेक था और इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. उनका चॉकलेटी बॉय लुक और उनके चेहरे पर नजर आने वाली मासूमियतको दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
- ‘खतरों के खिलाड़ी’ की विनर करिश्मा तन्ना ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी के इस मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login