सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की कल आखिरी तारीख है। कल शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नामांकन दाखिल करेंगे। वे सुबह 11.30 बजे रायसेन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे।
शिवराज सिंह सुबह 10 बजे भोपाल स्थित निवास बी-8/74 बंगले से रवाना होकर रायसेन पहुंचेंगे। राजधानी भोपाल से रायसेन के रास्ते विभिन्न स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज रायसेन में करीब 1 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
सीएम और बीजेपी अध्यक्ष ने दिखाई मानवता: सड़क हादसा देख रुकवाया काफिला, फिर एंबुलेंस से घायलों को भिजवाया अस्पताल
आपको बता दें कि एमपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें विदिशा, भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर और राजगढ़ लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर 12 अप्रैल को नामांकन की अधिसूचना जारी की गई है। नॉमिनेशन जमा करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है। 20 अप्रैल को नाम निर्देश पत्र की जांच की जाएगी। अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इन सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।
सीएम की सुरक्षा में लापरवाही: राजधानी में पदस्थ SI को किया लाइन अटैच, ये है पूरा मामला
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X