भानुप्रतापपुर/कांकेर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव उसेंडी का पायलट वाहन टेंशन राड टूटने से पलट गया. पीछे चल रही विक्रम उसेंडी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त वाहन से टकराते टकराते बच गई. इस हादसे में पायलट वाहन में सवार पांच जवानों को मामूली चोटें आई है.
विक्रम उसेंडी हड़ताल में बैठे रसोइयों को अपना समर्थन देने और कोरोना टीकाकरण के प्रचार प्रसार के लिए पखांजूर आए थे और शाम को वापस राजधानी रायपुर आ रहे थे. उनके साथ कांकेर पुलिस का वाहन भी उनके कार के आगे-आगे चल रहा था. इसी दौरान कापसी पखांजूर के बीच ग्राम हरणगढ़ पार करते ही सबसे आगे चल रहा फालो वाहन का टेंशन राड टूट गया. घटना की जानकारी लगते ही पखांजूर पुलिस व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.