
Tvs BikesImage Credit source: टीवीएस मोटर
कुछ ऐसे Two Wheeler ब्रैंड्स हैं जिनकी डिमांड न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी है. होंडा, बजाज और टीवीएस जैसे बड़े ब्रैंड्स भारत से निर्यात होने वाले टू व्हीलर्स में अहम भूमिका निभाते हैं, साल-दर-साल के हिसाब से इन कंपनियों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कुछ कंपनियां विदेशों में एक्सपोर्ट करने के लिए भारत में मॉडल्स बनाती हैं और फिर उन्हें निर्यात करती हैं, पिछले महीने यानी मई 2025 में कौन-कौन सी कंपनियों का एक्सपोर्ट सेगमेंट में दबदबा दिखा और साल दर साल के हिसाब से किस कंपनी ने सबसे ज्यादा ग्रोथ की है? आइए जानते हैं.
ये हैं टॉप 5 ब्रैंड्स
टॉप 5 ब्रैंड्स की इस लिस्ट में एक्सपोर्ट के मामले में Bajaj कंपनी सबसे आगे है, पिछले महीने बजाज ने 1 लाख 40 हजार 958 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. कंपनी Pulsar, KTM और Triumph जैसे कई मॉडल्स को विदेशों में एक्सपोर्ट करती है, पिछले साल मई में 1 लाख 17 हजार 142 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया था. कंपनी की साल दर साल के हिसाब से 20.3 फीसदी की ग्रोथ हुई है.
दूसरे नंबर पर टीवीएस है, जो फिर से ग्लोबल मार्केट में कम्यूटर मोटरसाइकिल और बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल निर्यात करती है. मई 2025 में टीवीएस ने 1 लाख 06 हजार 879 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया जबकि पिछले साल मई में ये आंकड़ा 88 हजार 450 यूनिट्स का था. इसका मतलब साल दर साल के हिसाब से कंपनी की 20.8 फीसदी ग्रोथ बढ़ी है.
तीसरे और चौथे पायदान पर दो जापानी कंपनियां हैं Honda और Yamaha. अगर होंडा की बात करें तो पिछले महीने मई में कंपनी ने 47859 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 41458 यूनिट्स का था, साल दर साल के हिसाब से कंपनी ने 15.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
चौथे पायदान पर यामाहा कंपनी है, मई 2025 में यामाहा ने विदेशों में 29,431 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था जबकि पिछले साल मई में केवल 17,308 यूनिट्स ही निर्यात हुई थी. इस टॉप 5 ब्रैंड्स की लिस्ट में एक्सपोर्ट के मामले में सबसे ज्यादा ग्रोथ यामाहा कंपनी ने दिखाई है, साल दर साल के हिसाब से कंपनी की ग्रोथ 70 फीसदी तक बढ़ी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login