• Wed. Jul 2nd, 2025

5 साल के बच्चे का जबरन किया खतना, आरोपी गिरफ्तार – Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Oct 23, 2022    1508100 views     Online Now 299

उन्नाव. धर्म परिवर्तन के इरादे से एक पांच वर्षीय हिंदू बच्चे का जबरन खतना किया. घटना के सामने आते ही हिंदू संगठनों में कोहराम मच गया और विहिप जिला मंत्री ने तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

जानकरी के अनुसार गंगाघाट क्षेत्र में रहने वाले एक हिंदू परिवार का बच्चा मोहल्ले के एक मदरसे में पढ़ता है. आसपास के लोगों के मुताबिक बच्चे की मां का देहांत हो गया है और पिता मजदूरी कर घर का खर्च चलाता है. बच्चे की देखभाल उसकी 60 वर्षीय दादी करती है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. मोहद, जो पड़ोस में अपने घर में रहता है. असलम आता-जाता रहता था. असलम ही था जो लड़के को मदरसे में पढ़ाने के लिए कहता था. उनकी बात पर आते ही परिजन मान गए और मो. असलम ने ही बच्चे को मदरसे में भर्ती कराया था.

आरोप है कि असलम कई दिनों से बच्चे की दादी से उसका धर्म परिवर्तन कराने के लिए कह रहा था. मानसिक मंदता के कारण दादी भी मान गई. इसके बाद शुक्रवार को असलम बच्चे को धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से अपने साथ घर ले गया और उसका जबरन खतना किया. बच्चे का दर्द देखकर परिजन उसका इलाज कराते रहे और इसकी जानकारी किसी को नहीं दी.

इसे भी पढ़ें – मौलवी की घिनौनी करतूत : मस्जिद में नाबालिग से किया दुष्कर्म, घर पहुंचकर लड़की ने सुनाई आपबीती

शनिवार रात मामला सामने आया तो हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी और ब्रह्मनगर निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनोज सिंह सेंगर ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. कोतवाल अखिलेश पांडेय ने बताया कि मनोज सिंह सेंगर की शिकायत पर आरोपी को बच्चे के साथ धोखाधड़ी करने की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

See also  सलमान खान की हिट फिल्मों के संगीतकार, कबूतर जा जा जा... दीदी तेरा देवर दीवाना... जैसे गीतों के म्यूजिक दिए

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL