• Wed. Apr 24th, 2024

यहाँ है FD पर सबसे ज्यादा 7.75% ब्याज दर

ByCreator

Sep 12, 2022    150822 views     Online Now 120

Fixed Deposit Interest Rate : देश में बढ़ती महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ( Indian Reserve Bank ) ने चार महीने में तीन बार रेपो रेट में बदलाव किया है ! कर लिया है ! रेपो रेट 4.00% से बढ़कर 5.50% हो गया है ! ऐसे में रेपो रेट में कुल 1.50% का बदलाव किया गया है !

Fixed Deposit Interest Rate

Fixed Deposit Interest Rate

Fixed Deposit Interest Rate

पिछले महीने हुई आरबीआई ( RBI ) की समीक्षा बैठक में रेपो रेट को कुल 0.50% बढ़ाने का फैसला किया गया है ! इस फैसले के बाद से बैंक लगातार अपने कर्ज और जमा दरों ( Interest Rate ) में बदलाव कर रहे हैं ! इस लिस्ट में एक स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Equitas Bank ) का नाम भी जुड़ गया है ! बैंक का नाम इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Equitas Small Finance Bank ) है !

खास बात यह है कि यह बैंक अपने ग्राहकों को 7.25% तक की ब्याज दर ( Equitas Bank Interest Rate ) की पेशकश कर रहा है ! बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 3.50% से 6.00% तक की ब्याज दर ऑफर करता है ! दूसरी ओर, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक FD पर अतिरिक्त लाभ मिलता है ! बैंक उन्हें Fixed Deposit पर 4.00% से 6.50% तक की ब्याज दर प्रदान करता है !

वहीं, बैंक 888 दिनों की एफडी ( Equitas Bank Fixed Deposit ) पर 7.25% की अधिकतम ब्याज दर प्रदान करता है ! बैंक ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं और ये नई दरें 8 सितंबर 2022 से लागू हो गई हैं ! अगर आप भी बैंक में एफडी ( Fixed Deposit ) करने की योजना बना रहे हैं ! तो हम आपको अलग-अलग अवधि की ब्याज दरों की जानकारी दे रहे हैं-

2 करोड़ की FD पर बैंक दे रहा है ये ब्याज दर

बता दें कि बैंक 7 दिन से 45 दिन की FD पर 3.50% ब्याज दर दे रहा है ! दूसरी ओर, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Equitas Small Finance Bank ) 46 से 62 दिनों की एफडी पर 4.00% ब्याज दर दे रहा है ! वहीं 63 दिन से लेकर 90 दिन तक की FD पर 4.25% और 91 से 180 दिनों की FD पर 4.75% की ब्याज दर दे रहा है !

वहीं, बैंक 181 से 364 दिनों की एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज दर ( FD Interest Rate ) , 1 से 2 साल की एफडी पर 6.75% ब्याज दर दे रहा है ! 2 साल की FD पर 1 दिन से लेकर 887 दिन तक की FD पर 7.00% की ब्याज दर ऑफर की जा रही है ! वहीं 888 दिन की FD पर 7.25 फीसदी, 889 दिन से 3 साल तक की FD पर 7.0%, 10 साल की FD पर 6.00 फीसदी की ब्याज दर ( Fixed Deposit Interest Rate ) बैंक की ओर से ऑफर की जा रही है.

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा यह लाभ

आपको बता दें कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Equitas Small Finance Bank ) 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रत्येक अवधि की Fixed Deposit Rate पर 0.50% यानी 50 आधार अंक अधिक ब्याज दर देगी ! ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizen ) को 888 दिनों की FD पर 7.75% ब्याज दर मिलती है ! जो कई योजनाओं से काफी अधिक है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS VIRAL