• Tue. Mar 21st, 2023

यहाँ है FD पर सबसे ज्यादा 7.75% ब्याज दर

ByCreator

Sep 12, 2022

Fixed Deposit Interest Rate : देश में बढ़ती महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ( Indian Reserve Bank ) ने चार महीने में तीन बार रेपो रेट में बदलाव किया है ! कर लिया है ! रेपो रेट 4.00% से बढ़कर 5.50% हो गया है ! ऐसे में रेपो रेट में कुल 1.50% का बदलाव किया गया है !

Fixed Deposit Interest Rate

Fixed Deposit Interest Rate

Fixed Deposit Interest Rate

पिछले महीने हुई आरबीआई ( RBI ) की समीक्षा बैठक में रेपो रेट को कुल 0.50% बढ़ाने का फैसला किया गया है ! इस फैसले के बाद से बैंक लगातार अपने कर्ज और जमा दरों ( Interest Rate ) में बदलाव कर रहे हैं ! इस लिस्ट में एक स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Equitas Bank ) का नाम भी जुड़ गया है ! बैंक का नाम इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Equitas Small Finance Bank ) है !

खास बात यह है कि यह बैंक अपने ग्राहकों को 7.25% तक की ब्याज दर ( Equitas Bank Interest Rate ) की पेशकश कर रहा है ! बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 3.50% से 6.00% तक की ब्याज दर ऑफर करता है ! दूसरी ओर, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक FD पर अतिरिक्त लाभ मिलता है ! बैंक उन्हें Fixed Deposit पर 4.00% से 6.50% तक की ब्याज दर प्रदान करता है !

वहीं, बैंक 888 दिनों की एफडी ( Equitas Bank Fixed Deposit ) पर 7.25% की अधिकतम ब्याज दर प्रदान करता है ! बैंक ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं और ये नई दरें 8 सितंबर 2022 से लागू हो गई हैं ! अगर आप भी बैंक में एफडी ( Fixed Deposit ) करने की योजना बना रहे हैं ! तो हम आपको अलग-अलग अवधि की ब्याज दरों की जानकारी दे रहे हैं-

2 करोड़ की FD पर बैंक दे रहा है ये ब्याज दर

बता दें कि बैंक 7 दिन से 45 दिन की FD पर 3.50% ब्याज दर दे रहा है ! दूसरी ओर, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Equitas Small Finance Bank ) 46 से 62 दिनों की एफडी पर 4.00% ब्याज दर दे रहा है ! वहीं 63 दिन से लेकर 90 दिन तक की FD पर 4.25% और 91 से 180 दिनों की FD पर 4.75% की ब्याज दर दे रहा है !

वहीं, बैंक 181 से 364 दिनों की एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज दर ( FD Interest Rate ) , 1 से 2 साल की एफडी पर 6.75% ब्याज दर दे रहा है ! 2 साल की FD पर 1 दिन से लेकर 887 दिन तक की FD पर 7.00% की ब्याज दर ऑफर की जा रही है ! वहीं 888 दिन की FD पर 7.25 फीसदी, 889 दिन से 3 साल तक की FD पर 7.0%, 10 साल की FD पर 6.00 फीसदी की ब्याज दर ( Fixed Deposit Interest Rate ) बैंक की ओर से ऑफर की जा रही है.

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा यह लाभ

आपको बता दें कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Equitas Small Finance Bank ) 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रत्येक अवधि की Fixed Deposit Rate पर 0.50% यानी 50 आधार अंक अधिक ब्याज दर देगी ! ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizen ) को 888 दिनों की FD पर 7.75% ब्याज दर मिलती है ! जो कई योजनाओं से काफी अधिक है !

Related Post

छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने विशेष पहल : CM बघेल आज मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का करेंगे शुभारंभ, पांच सालों में 15 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
VIDEO SEX की चाहत में चपतः लड़की से दोस्ती के लालच में फंसा 70 साल का बुजुर्ग, वीडियो कॉल में हुआ कांड, लगा 11 लाख का चूना, ये है पूरा मामला… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
किसानो का 1 लाख तक कर्ज माफ़, देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed