गोरखपुर. यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के साथ संबंध का दावा करने वाली महिला पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. रवि किशन की पत्नी ने पुलिस से शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे पति को महिला ब्लैकमेल कर रही है.
रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने कहा कि एक साल पहले भी इस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पति की छवि खराब करने की साजिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक सपा पदाधिकारी विवेक व एक यूट्यूब खुर्शीद खान मुख्य साजिश कर्ताधर्ता है.
इसे भी पढ़ें – अपर्णा के बाद अब शिनोवा ने लगाई CM योगी से गुहार, कहा- मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं, मैं सबूतों के साथ सच बताना चाहती हूं…
पुलिस ने महिला महिला अपर्णा सोनी के पति, बेटी और बेटा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक महिला 35 साल से शादीशुदा है. सांसद की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि मुंबई की रहने वाली एक महिला ने सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन पर आरोप लगाते हुए उन्हें अपना पति बताया.
इसे भी पढ़ें – BJP सांसद पर गंभीर आरोप, महिला ने कहा- रवि किशन मेरी बेटी के पिता, अपनाने से कर रहे इंकार, जाऊंगी कोर्ट
महिला का कहना है कि हम दोनों की शादी हुई है और एक बच्ची भी है. पिछले एक साल से रवि मेरे संपर्क में नहीं हैं. मैं चाहती हूं कि वह मुझे और मेरी बेटी को अपना नाम दें. मैं आज भी उनके नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगा रही हूं. जिसका वीडियो वायल हुआ. महिला का कहना है कि वर्ष 1996 के दौरान मुंबई में हम एक दूसरे के संपर्क में आए थे और हमारी शादी हुई थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक