• Fri. Oct 25th, 2024

ईपीएफओ ने जारी की पेंशन में आवेदन की अंतिम

ByCreator

Jun 12, 2023    150834 views     Online Now 355

EPFO Pension Apply : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के लिए आवेदन करने वालों के लिए खुशखबरी है ! ईपीएफओ में आवेदन भेजने के लिए तारीखों को बढ़ा दिया गया है ! जारी किये गये है नये नोटिफिकेशन के मुताबिक अब कर्मचारी 3 मई 2023 तक आवेदन कर पायेंगे और इसका लाभ ले पायेंगे !

EPFO Pension Apply


EPFO Pension Apply

EPFO Pension Apply

जानकारी के मुताबिक ये पहले 3 मार्च 2023 था ! खबर सामने आने के बाद EPFO ( Employees’ Provident Fund Organisation ) कर्मचारियों के बीच खुशखबरी फैल गई है ! और जो भी आवेदन करना चाहते है ! वो इसके आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते है ! और हायर पेंशन का लाभ उठा सकते हैं !

जानकारी के मुताबिक इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर, 2022 को अपने आदेश में EPFO ( Employees’ Provident Fund Organisation ) को सभी योग्य सदस्यों को उच्च पेंशन का विकल्प चुनने के लिए चार महीने का समय देने का आदेश दिया था ! जिसके बाद से ही ईपीएफओ को तारीख बढ़ाने का दबाव था !

Employees’ Provident Fund Organisation

EPFO ( Employees’ Provident Fund Organisation ) उच्च पेंशन का विकल्प चुनने की चार महीने की अवधि शीर्ष अदालत के आदेश के मद्देनजर तीन मार्च, 2023 को समाप्त होनी थी ! इस प्रकार, सदस्यों के बीच यह आशंका थी ! कि समय सीमा 3 मार्च, 2023 को समाप्त हो जाएगी ! लेकिन अब वो आवेदन कर पायेंगे !

ये चुनना चाहिए की नहीं

ईपीएस चुनने से पहले ये जान लें कि ये आपके लिए जरूरी है ! कि नहीं. अगर आपके पास रिटारमेंट से संबंधित कोई प्लान है ! जैसे निजी EPFO ( Employees’ Provident Fund Organisation ) पेंशन, लांग टर्म निवेश है ! तो ये आपके लिए फायदेमंद नहीं होगा ! और आपके पास इस तरह के कोई प्लान नहीं है ! तो ईपीस अवश्य लें !

See also  CM योगी ने गोंडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, बचाव बोले- हम हर विषम परिस्थिति के लिए तैयार

योगदान

वर्तमान में ईपीएफओ अंशधारक पेंशन के लिए निर्धारित सीमा 15,000 रुपये मासिक वेतन पर योगदान करते हैं ! जबकि उनका वास्तविक वेतन इससे कहीं अधिक है ! अत्यधिक पेंशन के विकल्प से उन्हें ज्यादा मासिक पेंशन मिल पाएगी ! कर्मचारी EPFO ( Employees’ Provident Fund Organisation ) की सामाजिक सुरक्षा योजना में 12 प्रतिशत का योगदान करते हैं ! वहीं नियोक्ता के 12 प्रतिशत योगदान में से 8.33 प्रतिशत ईपीएस में जाता है. शेष 3.67 प्रतिशत कर्मचारी भविष्य निधि में जाता है.

सब्सिडी

EPFO ( Employees’ Provident Fund Organisation ) योजना में 15,000 रुपये मूल वेतन की सीमा पर 1.16 प्रतिशत का योगदान सब्सिडी के रूप में देती है ! फॉर्मू्ले में बदलाव की जरूरत के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा, ‘‘वास्तव में यह माना जा रहा है ! कि लंबे समय तक अधिक पेंशन देने से वित्तीय बोझ पड़ेगा !

EPFO Pension Apply

ये आपके रिटारमेंट के समय एकमुश्त बड़ी रकम प्रदान करेगा ! ये आपके भविष्य के प्लान पर निर्भर करता है ! इसलिए इसको चुनने अच्छा से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ! ये उनलोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा ! जो हर महीने बड़ी राशि चाहते हैं ! लेकिन रिटायरमेंट पर बड़ी राशि नहीं चाहते हैं ! ये EPFO ( Employees’ Provident Fund Organisation ) हायर पेंशन कंट्रीब्यूशन मंथली पेंशन राशि में लगातार वृद्धि करता रहेगा !

यह भी जाने :- 

KVP Scheme 2023 : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, 120 दिनों में दोगुना करें पैसा, चेक डिटेल्स

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL