इन चार तरीकों से आसानी से चेक कर सकते हैं EPFO बैलेंस : भारत में रिटयरमेंट के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) फंड जम करने का सबसे अच्छा ऑप्शन EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि है। इसका संचालन EPFO की तरफ से किया जाता है। इसमें आपकी सैलरी से हर महीने एक हिस्सा जमा किया जाता है। ऐसे में आपको यह पता होना जरूरी है कि आप अपना ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
इन चार तरीकों से आसानी से चेक कर सकते हैं EPFO बैलेंस

EPFO balance can be easily checked by these four methods
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) में हर एक नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए अपना रिटायरमेंट प्लान करना बेहद ही जरूरी है। हम सभी को नौकरी या अपने काम के दौरान ही रिटायरमेंट के बाद एक रेगुलर फंड का इंतजाम कर लेना चाहिए। भारत में रिटयरमेंट के लिए फंड जम करने का सबसे अच्छा ऑप्शन EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि है। इसका संचालन EPFO की तरफ से किया जाता है। इसमें आपकी सैलरी से हर महीने एक हिस्सा जमा किया जाता है। ऐसे में आपको यह पता होना जरूरी है कि आप अपना ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
Employees’ Provident Fund Organisation में ऐसे चेक कर सकते हैं अपना ईपीएफ बैलेंस
पहले कर्मचारियों को अपने EPFO बैलेंस की डिटेल के लिए अपने ऑफिस की तरफ से शेयर कि गए सालाना ईपीएफ डिटेल पर डिपेंड रहना पड़ता था। हालांकि जैसे जैसे ऑनलाइन सर्विस एक्सपैंड हो रही है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) भी अपने सब्सक्राइबर्स के लिए अपनी सुविधाओं को डिजिटलाइज कर रहा है। अब आप अपने बैलेंस को भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के चार ऑप्शन हैं।
इन चार तरीकों से आसानी से चेक कर सकते हैं EPFO बैलेंस , मिस्ड कॉल
अगर आपने अपना मोबाइल नंबर यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) पोर्टल पर रजिस्टर और एक्टिवेट कर लिया है और अपने यूएएन के लिए केवाईसी को पूरा कर लिया है तो आप मिस्ड कॉल देकर अपना EPFO बैलेंस जान सकते हैं। बस अपने यूएएन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी। दो रिंग के बाद कॉल अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जाएगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) मिस्ड कॉल के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए बैलेंस डिटेल भेज दी जाएगी।
SMS के जरिए
ईपीएफओ के साथ अपना यूएएन रजिस्टर करके और अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजकर अपना EPFO बैलेंस तुरंत ही चेक कर सकते हैं। इस संदेश को 7738299899 पर भेजें, और आपको अपने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) बैलेंस की डिटेल मिल जाएगी।
EPFO ऑनलाइन पोर्टल
नया ईपीएफओ ऑनलाइन पोर्टल आपकी पीएफ पासबुक देखने का एक सुविधाजनक तरीका देता है। इस सुविधा तक पहुंचने के लिए आपको EPFO वेबसाइट पर जाकर और आवर सर्विस सेक्शन पर जना होगा। इसके बाद आपको फॉर इंपॉइज के ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद आपको सर्विस पर क्लिक करके मेंबर पासबुक पर क्लिक करना होगा। अपनी पासबुक देखने के लिए अपना यूएएन और पासवर्ड दर्ज करें।
Employees’ Provident Fund Organisation उमंग मोबाइल एप्लिकेशन
सरकार ने आपके EPFO पीएफ बैलेंस की जांच करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए उमंग ऐप पेश किया है। आपकी पासबुक देखने के साथ-साथ, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) का यह ऐप आपको दावों को आसानी से बढ़ाने और ट्रैक करने की अनुमति देता है।
400 दिन की FD पर SBI दे रहा धाकड़ ब्याज, 12 दिन बाद बंद हो जाएगी यह FD स्कीम