सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित आचार्य पंथ श्री गंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करोड़ों के गबन का बड़ा मामला सामने आया है। उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट में इस वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई है। जांच समिति का नेतृत्व डॉ. आर.एस. खेर प्राचार्य, शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीपत (बिलासपुर) ने किया।


जांच में पाया गया कि तत्कालीन प्राचार्य डॉ. बी.एस. चौहान (निलंबित) और सहायक ग्रेड-2 प्रमोद वर्मा (निलंबित) के द्वारा कुल ₹1,22,69,125 (एक करोड़ बाईस लाख उनहत्तर हजार एक सौ पच्चीस रुपये) का गबन किया गया है।
इस संबंध में उच्च शिक्षा संचालनालय की ओर से महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्रवाई की जानकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
