• Fri. Oct 25th, 2024

श्रम कार्ड की लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

ByCreator

Apr 17, 2023    150849 views     Online Now 436

Shram Card List 2023 : ई-श्रम कार्ड ( E Shram Card ) योजना से जुड़े सभी श्रमिकों के लिए बड़ी खबर निकल कर आई है ! सरकार ने श्रम कार्ड धारकों के लिए इस महीने की किस्त जारी कर दी है ! जिन श्रमिकों ने श्रम कार्ड ( Labour Card ) योजना के लिए आवेदन कर रखा है ! उन श्रमिकों ( Labour ) को सरकार ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है !

Shram Card List 2023


Shram Card List 2023

Shram Card List 2023

सरकार ने सभी श्रमिकों के बैंक खातों में इस महीने ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) के ₹1000 की किस्त की राशि जमा कर दी है ! जिसकी लिस्ट सरकार ने आधिकारिक पोर्टल पर जारी की है ! चलिए जानते हैं ! कि श्रम कार्ड ( Labour Card ) लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ! तथा श्रम ( Labour ) कार्ड पेमेंट स्टेटस को कैसे चेक करें !

E-Shram Card List 2023

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ! श्रम कार्ड ( Labour Card ) योजना में आवेदन करने वाले श्रमिकों के लिए यह खबर है ! सरकार ने हाल ही में इस महीने की ई-श्रम कार्ड किस्त की नई लिस्ट जारी की है ! Shram Card List में उन श्रमिकों ( Labour ) का नाम शामिल है ! जिनको इस महीने के ₹1000 के राशि भेजी जाएगी ! ऐसे में अगर आप भी ई-श्रम कार्ड ( E Shram Card ) योजना से जुड़े हुए है ! और आपका श्रम कार्ड बना हुआ है ! तो आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं !

Shram Card List 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने ऐसे अपात्र श्रमिकों को E-Sharm Card Yojana की लिस्ट से हटाया है ! जो इस योजना में योग्य नहीं होने के बावजूद भी आवेदन कर अपना श्रम कार्ड ( Labour Card ) बनवाया है ! ऐसे अयोग्य श्रमिकों को ₹1000 की राशि नहीं मिलेगी ! इसके लिए सभी ई श्रम कार्ड ( Labour Card ) धारक सरकार द्वारा जारी की गई ! लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें. लिस्ट में नाम होने पर ही आपको ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) योजना का लाभ प्राप्त होगा !

See also  खुल रहा देशभर में वन भैंसों के लिए मशहूर

ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

  • सरकार द्वारा जारी की गई ! E-Sharm Card Yojana New List में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना है !
  • आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर ई श्रम ( Labour ) कार्ड पेमेंट स्थिति या न्यू लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! इसमें आपको इ श्रम कार्ड नंबर दर्ज करना है.
  • आपके श्रम कार्ड ( Labour Card  ) नंबर दर्ज करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें !
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस महीने की नई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) लिस्ट खुल जाएगी ! जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

लिस्ट में है आपका नाम तो यहां से देखें पेमेंट स्थिति

अगर आपका नाम इस महीने की ई-श्रम कार्ड ( E Shram Card ) लिस्ट में मौजूद है ! तो आप उमंग वेबसाइट या उमंग एप से श्रमिक कार्ड ( Labour Card ) किस्त का पैसा की स्थिति की जांच  कर सकते हैं !

  • श्रम ( Labour ) कार्ड किस्त के पेमेंट स्थिति को जानने के लिए सबसे पहले Umang की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • Umang Website पर पहुंचने के बाद आपको अकाउंट बनाने के लिए Register के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपने 10 अंकों के मोबाइल नंबर और MPIN डालकर अकाउंट बना ले
  • अकाउंट बनने के बाद आप उमंग एप पर भी लॉगिन कर सकते है !
  • Umang Website या Umang App पर लॉगइन करने के पश्चात ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में PFMS टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जिसमें आपको “Know Your Payment” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने श्रम कार्ड ( Labour Card ) का अपना बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम दर्ज कर देना है
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज ओपन होगा ! जिसमें आपके खाते में सभी योजनाओं के भेजे गए पैसों का विवरण खुल जाएगा.
  • यहां से आप सभी सरकारी योजनाओं के मिले लाभ की जानकारी प्राप्त कर सकते है !
  • अगर आपके खाते में ही श्रम कार्ड ( E Shram Card ) योजना के ₹1000 जमा हुए है ! तो यहां पर आपको उसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी !
See also  बांग्लादेश में पुराना है राजनीतिक संकट का इतिहास...1975 के तख्तापलट में मारे गए थे पिता, अब देश छोड़कर भागीं शेख हसीना | bangladesh political crisis history sheikh hasina father was died now she ran from country

यह भी जाने :-

SBI ATM Franchise 2023 : बेरोजगार युवाओं के लिए SBI की नई स्कीम, हर महीने मिलेंगे 59,000 रु, यहाँ जाने

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL