कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में सरकारी राशि गबन मामले में जबलपुर जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी कार्रवाई की है। शासकीय राशि 5 लाख 22 हजार 695 रुपए का गबन मामले में जनपद पंचायत पनागर में सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जिला पंचायत सीईओ ने दोनों के वित्तीय अधिकार वापस ले लिए है।
तू डाल डाल, तो मैं पात पातः नाबालिग की हत्या के आरोपी को जमानत मिलने पर शहर में निकला जुलूस
दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना और पौधारोपण में सरपंच और सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। जहां दोनों ने बताया था पौधारोपण होना, वहां जांच में न गड्ढे मिले न ही पौधे। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी मस्टर रोल जारी कर करीब 18 हजार राशि का भी गबन किया था। गबन की राशि निरंदपुर सरपंच अर्चना पटेल और सचिव राजेश पटेल से वसूल की जाएगी।
अनाथ आश्रम में बच्चों की मौत का मामलाः प्रशासन को जानकारी दिए बिना कई बच्चों को दफनाए,
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X