Electric Scooter : आज के समय में पेट्रोल और डीजल के दाम ( Diesel Petrol Price ) आसमान छू रहे हैं ! इनकी कीमतों से लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है ! बहुत से लोग जो रोज़गार के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाते थे ! उनकी यात्रा की लागत बहुत बढ़ गई है ! आज के समय में भी कई लोग ऐसे हैं जो रोजाना नोएडा से गुरुग्राम का सफर करते हैं और इन लोगों को पेट्रोल-डीजल पर काफी खर्च करना पड़ता है ! ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन ( Electric Vehicle ) आपके खर्चों को काफी हद तक कम कर सकता है !
Electric Scooter
इन दिनों कई नए स्टार्टअप ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च ( Electric Scooter Launch ) किए हैं ! वे बहुत किफायती हैं और बहुत कम पैसे में अधिक किलोमीटर की दूरी तय करते हैं ! इसी क्रम में भोपाल की ई स्कूटी ( E Scooter ) कंपनी ने 2022 में नई स्कूटी पेश की है ! ग्रेटर नोएडा में हुए ईवी एक्सपो में कई नए स्कूटर और इलेक्ट्रिक्स देखने को मिले ! स्कूटर ( Scooter ) की खासियत यह है कि यह मात्र 5 रूपए में 120 किमी तक का सफर तय कर लेता है !
कैसे काम करेगा ये स्कूटर
जो मध्यमवर्गीय परिवार पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान हैं ! वे इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Electric Scooter ) खरीदकर अपना खर्च बचा सकते हैं ! इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं ! ओला, ओकिनावा, हीरो ( Hero ) जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट पर राज कर रहे हैं ! एक ही दिन में कई स्टार्टअप लॉन्च ( Start Up) नहीं किए जा रहे हैं !
इन्हीं स्टार्टअप्स में से एक है भोपाल की आई स्कूटी ! इसके डायरेक्टर आयुष अग्रवाल ने रियल एस्टेट सेक्टर से हटकर इस स्टार्टअप ( Start Up ) की शुरुआत की है ! कंपनी स्कूटर ( Electric Scooter ) के डिजाइन और तकनीकी विशेषताओं पर काम कर रही है और इसी के आधार पर वह कई बड़ी कंपनियों को सीधी टक्कर देने की योजना बना रही है ! यह एक बजट स्कूटर होने जा रहा है ! इसलिए देश के आम परिवार इसे बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं !
इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएं
इस बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं ! इसमें आपको इस कीमत ( Electric Scooter Price ) में स्मार्ट थेफ्ट अलार्म भी दिया जाता है ! अगर कोई इसे चुराने की कोशिश करता है, तो वह आपको वापस कर देगा ! यह इलेक्ट्रिकल स्कूटर ( Electrical Scooter ) 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है ! इसमें लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ! जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है ! इसकी बैटरी क्षमता 30Ah है !