• Mon. Apr 29th, 2024

दिल्ली की राज्यसभा सीट पर चुनाव की तारीख जारी, जानें कब होगा नामांकन

ByCreator

Dec 23, 2023    150821 views     Online Now 260

नई दिल्ली . निर्वाचन आयोग ने दिल्ली की तीन और सिक्किम की एक राज्यसभा सीट के लिए 19 जनवरी को चुनाव कराने की घोषणा की.

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का छह साल का कार्यकाल अगले साल 27 जनवरी को, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के हिशे लाचुंगपा का कार्यकाल अगले साल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि चार रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव 19 जनवरी (शुक्रवार) को होगा. अधिसूचना जारी होने के साथ ही दो जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नौ जनवरी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी. स्थापित परंपरा के अनुसार मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतगणना शाम 5 बजे से शुरू होगी. आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली को राज्यसभा में तीन सीट आवंटित की गई हैं. संजय सिंह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में हैं.

राज्यसभा का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली से होगा

चुनाव पैनल ने कहा कि दिल्ली से राज्यसभा में तीन रिक्तियां विषय पर कानून के मुताबिक तीन अलग-अलग चुनाव आयोजित करके भरी जा रही हैं क्योंकि इन तीन रिक्तियों में से प्रत्येक तीन अलग-अलग चक्रों के अंतर्गत आती है, 1952 में ही सभा राज्य के प्रारंभिक संविधान के समय निर्धारित की गई थीं. तीन अलग-अलग चुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले को 1994 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से एके वालिया बनाम भारत संघ और अन्य मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी, जिसमें तर्क दिया गया था कि सभी तीन रिक्तियों को चुनाव कराकर भरा जाना चाहिए. चुनाव आयोग ने कहा कि आम चुनाव, क्योंकि राज्यसभा का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत होता है.

Related Post

हेट स्पीच पर पीएम मोदी-राहुल गांधी EC को आज देंगे जवाबः जानें किस नफरती बयान पर दोनों को मिला है नोटिस
अनियंत्रित होकर पलटा डंपर, मकान क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
IPL 2024, GT vs RCB: आज के पहले मुकाबले में गुजरात और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसा है पिच का हाल और दोंनो टीमों की प्लेइंग 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL