• Fri. Apr 19th, 2024

E-Shram Card Payment Update : श्रमिकों के खातें में आएँगे 1-1 हज़ार, ऐसे बनाएँ अपना लेबर कार्ड

ByCreator

Sep 15, 2022    150822 views     Online Now 218

E-Shram Card Payment Update : ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) धारकों के लिए एक अच्छी खबर है। ई-श्रम के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त जल्द ही पात्र श्रमिक ( Labour ) लाभार्थियों के खाते में आने वाली है। अगर आपने अभी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप इसके लाभों से वंचित हो सकते हैं। अगर आप लेबर कार्ड ( Labour Card ) योजना से जुड़े हैं तो यह खबर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

E-Shram Card Payment Update

E-Shram Card Payment Update

E Shram Card Payment Update

दरअसल,ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) आपको सिर्फ 500 रुपये का ही अनुदान नहीं देता है। बल्कि इसके तहत सरकार दर्जनों फायदे दे रही है. इसलिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले किसी भी श्रमिक ( Labour ) को इससे वंचित नहीं रहना चाहिए। अगर आप इसके लिए पात्र हैं तो आप जल्द से जल्द इसके लिए अपना लेबर कार्ड ( Labour Card ) रजिस्ट्रेशन करा लें।

इस आंकड़े के अनुसार अब तक असंगठित क्षेत्र के 18 करोड़ से अधिक श्रमिक ( Labour ) ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा चुके हैं और इसका लाभ उठा रहे हैं। यदि आपके पास ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) है, तो आप 2 लाख रुपये तक के पीएम सुरक्षा बीमा योजना बीमा कवर के लिए पात्र हैं। यदि किसी श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, अगर व्यक्ति विकलांग है तो 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

हर कोई अपने घर में रहना चाहता है। अगर आपके पास ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) है तो आपको भी इस योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे। साथ ही, ई-श्रम कार्ड धारक श्रमिक ( Labour ) को केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के कार्यक्रमों से सीधा लाभ मिलेगा।

इस दिन आ सकती है दूसरी किस्त : E-Shram Card Payment Update

रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार जल्द ही ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) योजना के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त जारी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार जून की शुरुआत में श्रमिक ( Labour ) लाभार्थियों को लेबर कार्ड ( Labour Card ) दूसरी किस्त की राशि जारी कर सकती है.

पैसा आता है या नहीं, ऐसे चेक कर सकते हैं

जब भी ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) की दूसरी किस्त जारी होती है तो आप बहुत ही आसान तरीके से जान सकते हैं कि यह पैसा आपके खाते में आया है या नहीं. सबसे पहले इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है, जिसमें श्रमिक ( Labour ) के  अकाउंट में पैसे पहुंचने की जानकारी दी जाती है । अगर किसी कारण से आपके मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है तो ऐसे में आप बैंक जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। इस तरह आप भी जान सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं।

ऐसे लोग ई-श्रमिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं

यदि आप निर्माण श्रमिक, प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू कामगार, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, गार्ड, नाई, मोची, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर आदि हैं तो सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ( Labour ) इस पोर्टल पर पंजीकरण करते हैं। कर सकते हैं। आपको बता दें कि ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) रजिस्टर करने के लिए आपका ईपीएफओ सदस्य होना जरूरी नहीं है। आपको सरकारी पेंशनभोगी भी नहीं होना चाहिए।

ई-श्रमिक पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • ई-श्रम पोर्टल ( eshram.gov.in ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें । इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ऑप्ट आएगा। इसे दर्ज करें।
  • इससे लेबर कार्ड ( Labour Card ) रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरना होगा । आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अंत में फॉर्म सबमिट करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 अंकों का ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) जारी किया जाएगा ।
  • जिन श्रमिकों के पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो वे अपने नजदीकी सीएससी में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं ।

Labour Card

यदि आप एक श्रमिक ( Labour ) है तो आप भी केंद्र सरकार की इस ई श्रम पोर्टल योजना के अंतर्गत आसानी से अपना ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) बनवा सकतें है ! मज़दूरों को अपना लेबर कार्ड बनवानें के लिए ऊपर दिखाई गयी प्रक्रिया अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! तभी श्रमिक अपना लेबर कार्ड ( Labour Card ) बनवा सकेंगे !

Kisan Credit Card Update – 2022 : 4% ब्याज पर मिलेगा 3 लाख का लोन, ऐसे बनवाएं Kisan Credit Card

The post E-Shram Card Payment Update : श्रमिकों के खातें में आएँगे 1-1 हज़ार, ऐसे बनाएँ अपना लेबर कार्ड appeared first on achchhikhabar.

Related Post

हैदराबाद में BJP कैंडिडेट का मस्जिद की तरफ इशारा…और मच गया बवाल, भड़के ओवैसी | BJP candidate points towards mosque in Hyderabad creates ruckus Owaisi gets angry
कल पूर्व सीएम शिवराज दाखिल करेंगे नामांकन: विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, रायसेन में होगा 1 KM का रोड शो
इधर IPL 2024 से लिया ब्रेक, उधर नई टीम से जुड़े मैक्सवेल, बोले- ‘सपना सच हो गया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL