इमरान खान, खंडवा। जिले के जन शिक्षा केंद्र खारकला की प्रायमरी स्कूल मोहनिया खेड़ा का आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल परिसर व कमरों में गंदगी मिली। पहली से पांचवी तक के बच्चे एक ही कमरे में बैठे मिले। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधान पाठक शराब के नशे में मिलने पर मेडिकल परीक्षण कराया और कार्य में लापरवाही बरतने पर उसे तत्काल निलंबित कर दिया।
अजाक के सहायक आयुक्त विवेक पांडे सुबह 11.30 बजे प्रायमरी स्कूल मोहनिया खेड़ा पहुंचे। यहां उन्हें अव्यवस्थाएं मिली। स्कूल में पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित मिले, श्रीराम जाधव नशे की हालत में पाए गए। वह नशे में इतने धुत था कि अधिकारियों को भी नहीं पहचान पा रहे थे। परिसर में गंदगी और कबाड़ का अंबार था। इस पर सहायक आयुक्त ने उनसे जब जवाब मांगा तो वह सही ढंग से जवाब भी नहीं दे पा रहे थे।
अपने आप को शिक्षा विभाग का कर्मचारी बताता रहा। गुस्साए सहायक आयुक्त शराबी शिक्षक को अपने वाहन में बैठाकर खंडवा ले गए। जहां स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ शैलेंद्र कटारिया ने शिक्षक की मेडिकल जांच की। रिपोर्ट 2 दिन बाद आएगी। लेकिन मुंह से शराब की दुर्गंध आने पर माना जा रहा है कि वह शराब के नशे में था। शिक्षक को कार्य में लापरवाही बरतने को आधार बनाकर निलंबित कर दिया गया है।
जूडा का सरकार को अल्टीमेटम: कहा- ग्वालियर में मेडिकल छात्रों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाए सस्पेंड, नहीं तो…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus