प्रदीप मालवीय, उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में दान के अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गये हैं। लॉकडाउन के बाद महाकाल (Mahakal) को महादान करने का श्रद्धालुओं ने दान का नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले एक साल में श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने 81 करोड़ का महादान किया है। इतनी बड़ी राशि दान आने का यह अब तक का है सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। महाकाल को श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान किया। आय में दानपेटी, विभिन्न दान रसीद, लड्डू प्रसाद के साथ ही मंदिर की धर्मशाला से प्राप्त आय शामिल है।
गेहूं पिसवाने गई पत्नी को लौटने में देर हुई तो पति ने दी रोंगटे खड़े कर देने वाली खौफनाक सजा, मौत के घाट उतार डाला, पढ़िए वारदात के पीछे की कहानी
कोरोना के बाद के दो साल में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को दान में 121.45 करोड़ रुपए मिले है। इसके पहले यह आंकड़ा 65.71 कराेड़ रुपए था। चार साल में देश-विदेश से आए श्रद्धालु अपने साथ 6.65 करोड़ रुपए से ज्यादा के लड्डू बतौर प्रसादी ले गए हैं। उन्होंने दान देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।
MP के रीवा में नाबालिग से गैंगरेपः दोस्त के साथ मंदिर आई किशोरी को बंधक बनाकर 6 युवकों ने किया रेप, पीड़िता दरिंदों से छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन नहीं पसीजा कलेज
महाकाल को सोने के आभूषण भी दान में मिले हैं। सोने का का कुल सकल वजन 794.94 ग्राम है। सोने का उचित वजन 633.067 ग्राम, मूल्य 34,91,943 रुपए है। वहीं चांदी का कुल सकल वजन 175485.63 ग्राम। चांदी का उचित वजन 144616.798 ग्राम, मूल्य 88,68,716 रुपए है।
हर बार लड़का नहीं, लड़की भी होती है गलतः युवक ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर Live Telecast कर पुल से नदी में लगा दी छलांग, सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus