Delhi Vidhansabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान मचा हुआ है। इलेक्शन से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) के आरोपों पर पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) भड़क उठे। बीजेपी नेता के आरोपों पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) का भी बयान सामने आया है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- दिल्ली देश की राजधानी है। यहां हर राज्य से लोग आते हैं। यहां हर प्रदेश के नंबर की गाड़ियां चलती हैं। किसी भी राज्य के नंबर की गाड़ियां देश के किसी भी हिस्से में जा सकती हैं, इस पर कोई रोक टोक नहीं है। बीजेपी का ये बयान सुनिए। ये बेहद खतरनाक, चिंताजनक और पंजाबियों के लिए अपमानजनक है। ये पंजाब के नंबर की गाड़ियों को चिन्हित करके कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां क्यों घूम रही हैं? वो ऐसे कह रहे हैं जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है।
CM मान ने आगे कहा कि ये मेरे और देश के हर पंजाबी के लिए बेहद अपमानजनक है। आज हर पंजाबी बेहद पीड़ा और अपमान महसूस कर रहा है। अपनी गंदी राजनीति के लिए इस तरह पंजाबियों की देशभक्ति पे सवाल उठाना ठीक नहीं है। अमित शाह जी, आप ना देश के बॉर्डर को सुरक्षित रख पा रहे हो और ना ही दिल्ली को। इतने हज़ारों बांग्लादेशी और रोहिंग्या पूरे देश में आ रहे है, आपको उनसे दिक्कत नहीं है? लेकिन पंजाब से दिल्ली आनेवाले पंजाबियों को आप देश के लिए खतरा बोल रहे हो। आपको पंजाबियों से माफ़ी मांगनी चाहिए
दिल्ली को पंजाबियों ने संवारा- केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम व AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि ‘दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जिनके परिवारों ने और उनके पूर्वजों ने देश के लिए न जाने कितनी कुर्बानियां दी हैं। दिल्ली में लाखों पंजाबी रेफ्यूजी भी रहते हैं जो बंटवारे के मुश्किल दौर में सब कुछ छोड़कर दिल्ली आ कर बसे थे। इनके परिवार ने भी अनगिनत यातनाएं सही हैं। भाजपा के नेता आज जो कह रहे हैं, इस से वो उनकी शहादत और कुरबानी का अपमान कर रहे हैं। यह बयान सुनकर मुझे बहुत पीड़ा हुई। दिल्ली को पंजाबियों ने सवारा है। पंजाबियों को देश के लिए खतरा बोलकर भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों को अपमानित किया है। बीजेपी को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।’
प्रवेश वर्मा ने कही थी ये बात
दरअसल, नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि इंडिया गेट के पास चाइनीज कंपनी के कैमरे पंजाब से आए सरकारी कर्मचारी लगा रहे थे। उन्होंने इसे देश की सुरक्षा से जोड़ते हुए जांच की मांग की। पूर्व सांसद ने कहा, ‘पंजाब से इनके सारे गुंडे आए हैं। मुख्यमंत्री, मंत्री, पार्षद नेताओं ने नई दिल्ली सीट पर डेरा डाल दिया है। आसपास के सारे होटल बुक करा लिए हैं। हजारों की संख्या में यहां पंजाब के नंबर की गाड़ियां घूम रही हैं, उनमें कौन लोग हैं, यहां 26 जनवरी मनाने की तैयारी चल रही है, यहां वह क्या ऐसा बड़ा काम करने वाले हैं, जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘पंजाब के रजिस्टर्ड नंबर प्लेट वाले हजारों वाहन नई दिल्ली में घूम रहे हैं। पंजाब सरकार के ट्रकों में पानी के डिस्पेंसर, कुर्सियां और अन्य सामान दिल्ली पहुंचाए जा रहे हैं।’ प्रवेश वर्मा ने चुनाव आयोग से दिल्ली के चुनावों में पंजाब सरकार द्वारा संसाधनों के दुरुपयोग पर तुरंत अंकुश लगाने का आग्रह किया है।
प्रवेश वर्मा ने भगवंत मान पर किया पलटवार
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रवेश वर्मा पर पंजाबियों के अपमान का आरोप लगाया तो बीजेपी नेता ने भी पलटवार किया। प्रवेश ने कहा कि अपने भेजे हुए गुंडों और आपदा के विधायकों को पंजाबी समाज से मत जोड़ो। आपके गुंडे और आपका आपदा-ए-आजम इस बार कुछ भी कर लो… न तो दिल्ली वासी आपकी बातों में आएंगे, न आपके जाल में फसेंगे। और हां, अगर मेरे पंजाबी भाई बहनों का ख्याल रखना है, तो केजरीवाल की चापलूसी करने के अलावा अपने वायदों को पूरा करो। लेकिन समय केवल 8 फरवरी तक का है, उसके बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे’
कांग्रेस ने AAP पर लगाए ये आरोप
वहीं कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा हैं। नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि कोई भी किसी प्रदेश आए और चुनाव प्रचार करें, लेकिन आप सरकारी तंत्र का उपयोग करें, अभी मैंने एक फोटो SHO को भेजी थी जिसमें पंजाब पुलिस की गाड़ियों में AAP के कार्यकर्ता आ रहे हैं। तो ये गलत चीज है…पंजाब पुलिस की गाड़ियां आपको एस्कॉर्ट करें ये कौन-सी राजनीति है ? मैंने पहले भी शिकायत की थी मैं बार-बार उनसे कह रहा हूं कि इसकी जांच करें। पंजाब पुलिस की गाड़ियां तो दिल्ली में चुनाव के समय तो आनी ही नहीं चाहिए।’ आपको बता दें दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इससे पहले दिल्ली की सियासत गरमा गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login