• Mon. Jul 21st, 2025

Aaj ka Rashifal 21 July 2025: सावन का दूसरा सोमवार वृष समेत इन 3 राशि वालों के लिए रहेगा भाग्यशाली, रुका हुआ पैसा मिलेगा

ByCreator

Jul 21, 2025    150815 views     Online Now 371

21 July Somwar ka Rashifal: मिथुन राशि वालों का आज का दिन सामान्य लाभ और उन्नति कारक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता प्राप्त होने के संकेत प्राप्त होंगे. कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होने के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. आपकी कार्यशैली से लोग प्रभावित होकर आपकी प्रशंसा करेंगे. मकर राशि वालों की आज नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. शासन सत्ता में बैठे किसी व्यक्ति से सहयोग, सानिध्य मिलेगा. आजीविका के लिए किया जा रहा प्रयास सफल होगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. चर्म रोग से जुड़े लोगों को चर्म उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष सफलता और सम्मान मिलेगा. राजनीति में किसी अभियान अथवा आंदोलन करने का नेतृत्व का अवसर मिलेगा.

मेष (Aries)

आज आपका मन बोझिल और उत्साहिन रहेगा. कार्य करने में मन नहीं लगेगा. आलस आदि के शिकार हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आलस व प्रमाद से बचें. नौकरी में स्थानांतरण की योग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण पद से आपको हटाया जा सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापार में समय कम दे पाएंगे. इधर-उधर फालतू कार्य में भागदौड़ करनी पड़ेगी. कृषि कार्य में व्यवधान आ सकता है. नवीन उद्योग को शुरू करने से बचें. अन्यथा भविष्य में धन हानि हो सकती है. राजनीति में मनपसंद कार्य करने को मिल सकता है. वाहन तीव्र गति से न चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. परिवार संघ किसी पर्यटक स्थल पर जा सकते हैं. वहां आप अत्यधिक उच्च स्थान पर जाने से बचें.

उपाय:- आज चिड़ियों को सात प्रकार का अनाज खिलाएं.

वृषभ (Taurus)

आज आपको शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाही स्थान पर तैनाती मिलेगी. कार्यक्षेत्र के संबंध में नवीन कार्य की योजना आदि बनेगी. तथा भविष्य में इसका अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे. आप अपने पराक्रम और बुद्धि विवेक से अपने विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल बनाने और व्यवहार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. अनावश्यक वाद विवाद में न हो जाए. कोई कार्य योजना पूर्ण होने की संभावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी.

उपाय:- आज ॐ अं अंगारकाय नमः मंत्र का लाल चंदन की माला पर 108 बार जाप करें.

मिथुन (Gemini)

आज का दिन सामान्य लाभ और उन्नति कारक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता प्राप्त होने के संकेत प्राप्त होंगे. कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होने के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. आपकी कार्यशैली से लोग प्रभावित होकर आपकी प्रशंसा करेंगे. पहले से रुके हुए मनोकूल कार्य करने के योग बन सकते हैं. व्यापार में नए अनुबंध हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. राजनीति में उच्च पद अथवा जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. भूमि के क्रय विक्रय से लाभ के अवसर बनेंगे. आप समाज में अपना स्थान बनाने में सफल होंगे. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. रुके हुए कार्य पूरे होंगे.

See also  द बर्निंग कार: MP में चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान, Video Viral

उपाय:- आज मंदिर में सफेद चीजों का दान करें.

कर्क (Cancer)

आज संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. बौद्धिक कार्यों को करने वाले लोगों को उच्च सफलता और सम्मान मिलेगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. अपने ऊपर भरोसा रखें. दूसरों के बहकावे आदि के चक्कर में न फंसे. आजीविका क्षेत्र में व्यक्तियों को पदोन्नति होने के योग बनेंगे. व रोजगार के लिए दर-दर भटकने जैसी स्थिति आ जाएगी. मन में निराशा और हताशा के भाव न आने दे. मित्रों से कुछ मतभेद होने की संभावना रहेगी .

उपाय:- आज उगते हुए चंद्रमा के दर्शन करें.

सिंह (Leo)

आज दिन मिश्रित फल युक्त रहेगा. अधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. विरोधी आपकी कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. व्यावसायिक समस्याओं के प्रति अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए परिस्थितियां अधिक अनुकूल नहीं रहेगी. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. आप किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को देने के बजाय उसे कार्य को स्वयं करें. कार्यक्षेत्र में कोई झूठा आरोप लगा सकता है. अपने आचरण की पवित्रता बनाए रखें. राजनीति में विरोधी पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा

उपाय:- अपने पूजा घर में पारद शिवलिंग स्थापित करें. नित्य उन पर जल चढ़ाएं.

कन्या (Virgo)

आज प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. किसी महत्वपूर्ण पद के मिलने से समाज में प्रभाव बढ़ेगा. संपत्ति संबंधी कार्य में अधिक परिश्रम से सफलता प्राप्त होगी. नवीन मकान वाहन के क्रय विक्रय की संभावना रहेगी. विद्यार्थियों वर्ग की अध्ययन के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. व्यापार में नई सहयोगी बनेंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. नवीन व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कामना आपको प्राप्त हो सकती होगी.

See also  Ranbir Kapoor की 'एनिमल' ने भले ही 900 करोड़ कमा लिए, लेकिन पत्नी आलिया भट्ट से ऐसे खा गए मात - Hindi News | Ranbir Kapoor's Animal Ramayana Alia Bhatt YRF Spy Universe Big Budget Film

उपाय:- आज हनुमान जी के मंदिर में बंदी के लड्डू और लाल रंग के फूलों की माला चढ़ाएं.

तुला (Libra)

आज मन मांगी मुराद पूरी हो सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता प्राप्त होगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी विशेष व्यक्ति से मार्गदर्शन और सानिध्य प्राप्त होगा. कृषि कार्य से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच विचार कर लें. अन्यथा हानि हो सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरतों को महत्वपूर्ण पद पर पदोन्नति मिल सकती है. किसी व्यापारिक योजना की शुरुआत कर सकते हैं. राजनीति में उच्च पद व प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. शासन सत्ता से जुड़े मामले में सफलता प्राप्त होगी. पैट्रिक धन संपत्ति विवाद कोर्ट कचहरी के बाहरी सुलझा लें. अन्यथा भविष्य में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

उपाय:- आज मंदिर में चने की दाल हल्दी दक्षिण सहित दान करें.

वृश्चिक (Scorpio)

आज दिन अधिक को शुभ फलदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाएं कम होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होने. से मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. आप अपने पराक्रम और बुद्धि विवेक से अपनी मान एवं प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाएंगे. संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. अध्ययन के क्षेत्र में संलग्न में व्यक्तियों को पढ़ाई के क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ नवीन जिम्मेदारी मिलेगी. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे.

उपाय:- आज पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

धनु (Sagittarius)

आज ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. वाहन खरीदने की पुरानी अभिलाषा पूरी होगी. नौकरी में पदोन्नति होने योग बनेंगे. शासन सत्ता में बैठे किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से कोई शुभ समाचार मिलेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. प्रिंटिंग, प्रेस, बुक सेलर, स्टेशनरी आदि के कार्य में लगे लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सरकारी मदद से सफलता मिलेगी. राजनीति में आप अपने विरोधियों को पटकनी देने में सफल होंगे. कारावास से मुक्त होंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी .

See also  8 May ka Kumbh Tarot Card: कुंभ राशि वाले उधार के लेनदेन से बचें, नुकसान हो सकता है

उपाय:- प्रतिदिन नंगे पैर मंदिर जाएं. ईश्वर से क्षमा प्रार्थना करें.

मकर(Capricorn)

आज नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. शासन सत्ता में बैठे किसी व्यक्ति से सहयोग, सानिध्य मिलेगा. आजीविका के लिए किया जा रहा प्रयास सफल होगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. चर्म रोग से जुड़े लोगों को चर्म उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष सफलता और सम्मान मिलेगा. राजनीति में किसी अभियान अथवा आंदोलन करने का नेतृत्व का अवसर मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को शुभ अवसर प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आ सकती हैं. किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से दूर होगी.

उपाय:- आज 5 वट वृक्ष लगाए अथवा लगावाने में सहायता करें.

कुंभ (Aquarius)

आज राजनीति में आपको महत्वपूर्ण दायित्व मिलने के योग हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई दूर देश से शुभ समाचार प्राप्त होगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को अध्ययन संबंधी कुछ चिंता बनी रहेगी. व्यापार में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. शेयर ,लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में लगे लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. परिवार में शुभ घटना घट सकती है. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके साहस एवं मनोबल में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा बात पुलिस तक पहुंच सकती है .

उपाय:- आज अपने परिजनों से एक-एक नारियल इकट्ठा कर बैठे पानी में बहाएं.

मीन (Pisces)

आज कोई अप्रियसमाचार मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में कई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपको अपमानित होना पड़ सकता है. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. आपको अपनी कठोर वाणी पर अंकुश लगाना होगा. विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु घर से दूर जाना पड़ेगा. भोग विलास में वृद्धि होगी. विदेश जाने की अभिलाषा पूर्ण होगी. कार्यक्षेत्र में मन कम लगेगा. कार्य के प्रति एकाग्रता को बनाए रखें. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे.

उपाय:- तिल गुड़ और रेवाड़ी जल में प्रवाहित करें. मसूर की दाल न बनाएं और न खाएं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL